उबर पाना उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- इससे उपजी कुंठाओं से उबर पाना अभी तक उसके लिए सभव नहीं हो सका है।
- लेकिन यही रिश्ता अगर टूट जाए, तो इस दर्द से उबर पाना आसान नहीं होता।
- हमने पहले छह ओवर में ही बहुत विकेट गँवा दिए, जिससे उबर पाना आसान नहीं था।
- व्याधियों ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया है, उससे उनका उबर पाना मुश्किल लगता है।
- कांग्रेस ने भाजपा सरकार के लिए जो विरासत छोड़ी है, उससे उबर पाना अत्यन्त कठिन है।
- यह भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की राजनीतिक मृत्यु होगी, जिससे उबर पाना काँग्रेस के लिए असम्भव होगा।
- ऐसे ही कुछ खुशियों के पल भी होते हैं जिनसे उबर पाना मेरे लिए आसान नहीं होता।
- समस्याओं से घिरे हमारे देश के निकट भविष्य में इन उलझनों से उबर पाना मुश्किल लग रहा है।
- 80 साल में पहली बार ओलंपिक से बाहर होने की इस शर्मिदगी से जल्दी उबर पाना आसान नहीं।
- आखिर महीने के हिसाब से सर्दी, गर्मी को महसूस करने की मानसिकता से उबर पाना इतना भी (...)'