कराधान अधिकारी उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- इस अवसर पर सेवानिवृत वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर एवं वयोवृद्ध समाजसेवी श्री हजारी लाल भोला, नगर निगम की वरिष्ठ जोनल कराधान अधिकारी श्रीमती निर्मल धामा, हुडा के एसडीओ श्री अजीत सिंह, सोसायटी की कोषाध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, जिला ग्रीवेन्सिज कमेटी के सदस्य श्री राजेश आर्य, नगर निगम के जेई श्री करतार सिंह भडाना व श्री खेमचन्द सङ्क्षहत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे ।
- परवाणू-!-आबकारी और कराधान विभाग फ्लाइंग स्क्वॉयड के निरीक्षक रूपचंद के नेतृत्व में विभाग के कर्मचारियों ने सामान्य चैकिंग के दौरान एक बंद कंटेनर में लगभग दो लाख रुपए का लोहा स्क्रैप बिना कागजों के रा\\\ 'य से बाहर ले जाने के प्रयास में ६७ हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है। आबकारी व कराधान अधिकारी भूपराम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कर चोरों के विरुद्ध विभाग की मुहिम भविष्य में भी जारी रहेगी।
- वरिष्ठ संवाददाता, गुड़गांव: हर मौसम में गुलजार रहने वाला आबकारी कार्यालय बुधवार पूरी तरह वीरान दिखा। न शराब ठेकों का संचालक दिखे और न ही पब एंड बार के संचालक। बुधवार दिन भर सभी नए अधिकारियों की नियुक्ति के बारे में कयास लगाते रहे लेकिन शाम तक चंडीगढ़ से सूचना नहीं आई। बिना लाइसेंस के शराब ठेकों के संचालन मामले में गुड़गांव में तैनात सात अधिकारी निबट गए। आबकारी उपायुक्त अनिल कादियान, सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी अनिल मलिक, दिनेश शर्मा एवं नवीन नांदल का तबादला कर दिया गया वहीं इंस्पेक