गँवा देना उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- (शायद ये संकेत था हमारे अज्ञानतावश ' सत्य ' का आभास न होने के कारण इस जीवन में मुक्ति का मौक़ा गँवा देना और आत्मा का शर्मिंदा होना! “ कारवां गुजर गया / गुब्बार देखते रहे... ”: (... इत्यादि इत्यादि
- कश्मीर में आम लोग आतंकियों के तंत्र से ऊब चुके है इसलिए उन्होंने पंचायती चुनावों में इस आशा के साथ वोट डाले थे कि विकास की किरण उनके यहाँ तक भी पहुँच जाएगी पर नेताओं के स्वार्थों के कारण मुश्किल से जुटाई गयी इस शांति और साहस को गँवा देना अब कश्मीर की नियति बन चुकी है.
- हिटलर की इसी सोच को गोलवलकर भारत पर लागू कैसे करते हैं, देखिये: ” … जाति और संस्कृति की प्रशंसा के अलावा मन में कोई और विचार न लाना होगा, अर्थात हिन्दू राष्ट्रीय बन जाना होगा और हिन्दू जाति में मिलकर अपने स्वतन्त्र अस्तित्व को गँवा देना होगा, या इस देश में पूरी तरह हिन्दू राष्ट्र की गुलामी करते हुए, बिना कोई माँग किये, बिना किसी प्रकार का विशेषाधिकार माँगे, विशेष व्यवहार की कामना करने की तो उम्मीद ही न करें ; यहाँ तक कि बिना नागरिकता के अधिकार के रहना होगा।