गांठना उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- या फिर स्टेटस सिंबाल बन चुकी सुरक्षा की श्रेणियों को अपनाकर नेता अपना रूआब गांठना चाहते हैं।
- उसका उद्देश्य पढ़-लिखकर समाज पर रोब गांठना और किसी भी तरह बेतहाशा पैसा कमाना बन गया है.
- उन्हें मनूबाई पर अपना रौब जो गांठना था, अतः वह पिता के संकेत की अनदेखी कर चलते बने।
- अपनी लंबी-चैड़ी जमींदारी को बचाने के लिए नवरतन सिंह ने कांग्रेसी नेताओं के साथ संबंध गांठना शुरू कर दिया.
- मंत्री, विधायकों के बाद अब तो सभासदों के चमचों और ड्राइवरों ने भी रौब गांठना शुरू कर दिया है।
- आप खुद ही सोचिए हम तीनों का एक ही फटफटिया पर सवारी गांठना, क्या ऐतिहासिक नज़ारा रहा होगा...
- मै तब तक नव भारत टाइम्स के एडिट पेज पर छपने लगा था, सो मैंने रोब गांठना चाहा.
- नए छात्रों पर रौब गांठना, रैगिंग करना और उल्टे-सीधे काम करके अपना स्वार्थ सिद्ध करना ऐसे छात्रों का उद्देश्य होता है।
- नए छात्रों पर रौब गांठना, रैगिंग करना और उल्टे-सीधे काम करके अपना स्वार्थ सिद्ध करना ऐसे छात्रों का उद्देश्य होता है।
- क्या नियमों का पालन करने की जिम्मेवारी किसी विभाग की नहीं है सिर्फ आरोप लगा कर अपन रोब गांठना ही उनका काम है?