चोब उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- वह नुस्खा यह है कि पान सात सेर पानी ल ेवें और उसमें सेर पीछे तोला-भर चोब चीनी कूटकर मिला दें।
- झगड़ा होने पर चोब सिंह ने फावड़े से कुंवरपाल के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
- तेज सिंङ ने चोब उठाकर जोर से एक दफे नक्कारे पर मारा जिसकी आवाज तमाम शहर में ही नहीं, बल्कि दूर-दूर तक गूंज गई।
- चोब-ताबेदार को तो उसकी जुबानी यही मालूम हुआ था कि सराय में उतरेगा, मगर वहां दरियाफ्त करने से मालूम हुआ कि यहां कोई सौदागर नहीं आया।
- वह नुस्खा यह है कि पान सात सेर पानी देवे और उसमें सेर पीछे तोला-भर चोब चीनी कूटकर मिला दें और उसको जोश करें, इस कद्र कि चहारम पानी जल जावे।
- इस दौरान जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह यादव, राकेश कुमार यादव, प्रदीप पालीवाल, चोब सिंह बघेल, वेदप्रकाश यादव, सचिव/मीडिया प्रभारी गगन यादव, प्रेमपाल सम्राट, सुरेंद्र कश्यप, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अज्जो देवी आदि उपस्थित थे।
- चोबदार (फ़ा.) [सं-पु.] 1. द्वारपाल ; दरबान ; प्रतिहारी 2. वह दरबान जो हाथ में चोब या मोटा डंडा लेकर खड़ा होता है 3.
- हालांकि इन्हें आमतौर पर टकराया या रगड़ा जाता है, लेकिन इनका संचालन पैडल द्वारा भी किया जा सकता है या इन्हें ब्रश अथवा कठोर या मुलायम सिरे वाले चोब के प्रहार से बजाया जा सकता है।
- मुकदमे की तफ्तीश के दौरान चार दिन बाद ही अवागढ़ पुलिस ने केस का रुख पलट दिया और अवैध संबंधों के चलते महेश, चोब सिंह, बलवीर और बनी खान पर हत्या कर शव नहर में फेक देने का आरोप लगाया।
- हुक्म पाते ही तेज सिंह दिवानखाने के ऊपर बुर्ज पर चढ़ गए जहां बड़ा-सा नक्कारा और उसके पास ही एक भारी चोब इसलिए रखा हुआ था कि वक्त-बेवक्त जब कोई जरूरत आ पड़े और फौज को तुरंत तैयार करना हो तो इस नक्कारे पर चोब मारी जाए।