डेमरेज उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- सूत्रों का कहना है कि इन रिटेन किए हुए किसी भी रेलवे आवास में पेनल या डेमरेज रेंट नहीं लगाया जा रहा है.
- इस प्रकार पार्टी का करीब 13 घंटे का डेमरेज बचाया गया और रेलवे को इस तरह से लाखों का चूना लगाया गया है.
- सूत्रों ने बताया कि लोडिंग पार्टियों का डेमरेज बचाने के लिए ही उनके रेकों के प्लेसमेंट के समय में हेराफेरी करके यह सारा गोरखधंधा चल रहा है.
- सूत्रों ने बताया कि लोडिंग पार्टियों का डेमरेज बचाने के लिए ही उनके रेकों के प्लेसमेंट के समय में हेराफेरी करके यह सारा गोरखधंधा चल रहा है.
- इससे यह साफ आभास हो रहा है कि पार्टी को जानबूझकर रेलवे द्वारा परेशान किया जा रहा है और जबरदस्ती पैनल डेमरेज लगाने के आदेश दिए गए हैं.
- मालगोदाम से जुड़े अधिकारियों एवं व्यापारियों की मिलीभगत से महीनों से पड़े माल का डेमरेज एवं वाल्फेज चार्ज वसूली लाखों की बजाय सिर्फ लाख में दिखाकर चोरी की जा रही है.
- ' कंपनी ने लिखा है कि ' रेलवे द्वारा यदि उसके रेक पर पैनल डेमरेज लगाया जाता है, तो उसे मजबूर होकर न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा. '
- इससे यह ज्ञात होता है कि रेलवे द्वारा जानबूझकर पार्टी को परेशान किया जा रहा है, जबकि पैनल डेमरेज लगाने का कोई औचित्य अथवा आधार भी नहीं बनता है. '
- उनका कहना है कि बड़ी पार्टियों का न सिर्फ डेमरेज बचाया जाता है, बल्कि उनसे प्रति रेक वसूली अलग से की जाती है, जिससे सम्बंधित अधिकार खूब मालामाल हो रहे हैं.
- तथापि उस पर 11. 20 बजे से ही पैनल डेमरेज लगाने का आदेश हरथला साइडिंग को दे दिया गया था, जबकि कंपनी द्वारा उक्त रेक को समयानुसार 21 बजे (फ्री टाइम) में ही खाली कर दिया गया.