तय हो जाना उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- पीड़ित के वकील का कहना है कि सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या व षड्यंत्र का आरोप तय हो जाना चहिये.
- पहले तय हो जाना चाहिए कि स्वर्ण भंडार का बीस फीसदी हिस्सा बक्सर समेत उन्नाव जिले के विकास पर खर्च होगा।
- वह चाहते थे कि विशाल अपनी तरफ से मुकदमा उठा ले--जो भी होना है, उसे आपसदारी में ही तय हो जाना चाहिए.
- उस समय प्रज्ञा संस्थान द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि “पहले यह तय हो जाना चाहिए कि आधुनिकीकरण है क्या?
- एक सार्वजनिक मँच पर जब आप कोई विषय उठाते हैं, तो यह तय हो जाना चाहिये कि आज की चर्चा की थीम क्या है…
- समाजों के द्वारा आयोजित होने वाले मिलन समारोहों के लिए भी पहले से तय हो जाना चाहिए की कुंडली मिलान नहीं किया जायेगा.
- लेकिन एक बात और तय हो जाना जरुरी है कि देश का स्वाभिमान बनाये रखने के लिए आप जैसे लोगो कि जरुरत नही है.
- तय हो जाना चाहिए कि सीवरेज प्लान के बाद 20 वर्षों तक बिजली, टेलीफोन, पेयजल आदि कनेक्शन के लिए सड़क नहीं खोदी जाएगी।
- तय हो जाना चाहिए कि अगर वो कोई बिल्डर है तो हज़ार पांच सौ अखबारें सीएलयू हो जाने तक छपवा, बंटवा के भाग खड़ा नहीं होगा।
- नियम के मुताबिक रबी सीजन की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बुवाई के पहले तय हो जाना चाहिए, ताकि किसान अपनी कमाई को ध्यान में रखकर फैसला ले सके।