×

निष्कपट व्यवहार उदाहरण वाक्य

निष्कपट व्यवहार अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. न्याय तथा निष्कपट व्यवहार को सर्वोपरि मानने वाले लोगों को इन झूठी बातों से एक सबक लेना चाहिये।
  2. जिस मनुष्य को आप शुरू से ही धूर्त, कपटी, दुर्जन, समझ लेगें, वह कभी आपसे निष्कपट व्यवहार न करेगा।
  3. मेरे निष्कपट व्यवहार में हजारों छल छिद्र निकाले तथा मेरी तमाम सदाशयता को दुष्टता का पर्याय बताया, अब मेरी बारी है।
  4. मेरे निष्कपट व्यवहार में हजारों छल छिद्र निकाले तथा मेरी तमाम सदाशयता को दुष्टता का पर्याय बताया, अब मेरी बारी है।
  5. जिस मनुष्य को आप शुरू से ही धूर्त, कपटी, दुर्जन, समझ लेगें, वह कभी आपसे निष्कपट व्यवहार न करेगा।
  6. धर्मशास्त्रों में कहा गया है कि निष्कपट व्यवहार करने वाले और प्राणी मात्र से प्रेम करने वाले ही सच्चे भक्त कहलाने के अधिकारी हैं।
  7. 4. बंधु-बांधवों की सेवा-बंधु-बांधवरूपी उत्तरदिशा की पूजा के ये पाँच अंग हैं-1. देने योग्य वस्तु उन्हें देना, 2. उनसे मधुर वचन बोलना, 3. उनके उपयोगी बनना, 4. उनके साथ निष्कपट व्यवहार रखना, 5. समान भाव से बर्ताव करना।
  8. वह पहले दिन का निष्कपट व्यवहार कहाँ गया? क्या वह यह दिखाना चाहता है कि मंजुला की उसे बिलकुल परवा नहीं है या उससे केवल इसलिए नाराज है कि धनियों की चौखट पर सिर नहीं झुकाती? यह खुशामद उसे मुबारक रहे।
  9. बाईस तेईस साल बाद गाँव की शुद्ध हवा से सुशोधित वाणी, मीठे जल से अभिसिंचित भाव, सच्चे दिल से अनुशासित दिनचर्या, निष्कपट व्यवहार से चतुर्दिक आवेष्टित आचार विचार तथा वर्णशंकरता से दूर मौलिक लहलहाते फसलो के विविध लुभावने रंग के फल एवं फूल से संपन्न ग्रामीण परिवेश के असीम सुख देने वाले अति सुखकारी आँचल में आने का सौभाग्य एवं उसके लोभ को मै संवृत्त नहीं कर पा रहा हूँ.
  10. इस युवक की ओर क्यों उसकी इतनी ममता हो रही थी-कौन जाने कहां से आया है, कहां जाएगा पर यह जानते हुए भी अमर का सरल बालकों का-सा निष्कपट व्यवहार, उसका बार-बार घर में आना और हरेक काम करने को तैयार हो जाना, उसकी भूखी मात्-भावना को सींचता हुआ-सा जान पड़ता था, मानो अपने ही सिधारे हुए बालकों की प्रतिध् वनि कहीं दूर से उसके कानों में आ रही है।
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.