नैसर्गिक वृत्ति उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- मैं बार बार यह कहता आया हूं कि हममें से हरेक में सौन्दर्य की एक नैसर्गिक वृत्ति है और मुझे नहीं लगता कि गरीबी और सौन्दर्य का कोई सम्बन्ध है।
- अब इतने शक्तिशाली (वास्तव में सबसे शक्तिशाली) नैसर्गिक वृत्ति को समाज और परिवार के नियम दबा देते हैं I स्त्रियों को इस क्रिया का परोक्ष और अ-क्रिय रोल करना होता है.
- और क्यों नहीं? क्या सारी वर्जनाएं एक लड़के या पुरुष के लिए ही होनी चाहियें? लड़के की ये नैसर्गिक वृत्ति है के जो भी “ उपलब्ध ” चीज होगी उसपर वो हाथ आजमाएगा.
- गिरिजेश ने बहुत अच्छा प्रश्न उठाया था-क्या प्रतिवर्ती क्रियायें ही सहज वृत्ति है जैसा की उन्हें आपकी लेखनी से भ्रम हुआ! सहज बोध नैसर्गिक वृत्ति तो है मगर वह प्रतिवर्ती क्रिया नहीं है.
- डॉ. जाकिर हुसैन ने कहा था कि जिस आयु में मनुष् य की जो प्रबल नैसर्गिक वृत्ति हो, उसी वृत्ति को केन् द्र बनाकर उस आयु में मनुष् य की शिक्षा सहज रूप से की जा सकती है।
- अपना खेत-अपनी मिट्टी से लगाव, बच्चे, जीवन के ही एक भाग के रूप में कला, सादगी-सहजता, अन्तर्दृष्टि, बनाने की रीत व तकनीक संग उसकी आवडत साझा और इनमें से निकलते हुए कला-संस्कार जिन्हें असल में मैं हरेक मानव में एक नैसर्गिक वृत्ति के रूप में देखता हूं।
- अपना खेत-अपनी मिट्टी से लगाव, बच्चे, जीवन के ही एक भाग के रूप में कला, सादगी-सहजता, अन्तर्दृष्टि, बनाने की रीत व तकनीक संग उसकी आवडत साझा और इनमें से निकलते हुए कला-संस्कार जिन्हें असल में मैं हरेक मानव में एक नैसर्गिक वृत्ति के रूप में देखता हूं।