×

पीला पड़ जाना उदाहरण वाक्य

पीला पड़ जाना अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. पेट में कृमि होने से बुखार, शरीर का पीला पड़ जाना, पेट में दर्द, दिल में धक-धक होना, चक्कर आना, खाना अच्छा न लगना तथा यदा-कदा दस्त होना आदि लक्षण दिखाई देते हैं।
  2. चेहरे का पीला पड़ जाना, पीले दाग हो जाना, नाक और गालों के ऊपर के भाग में घोड़े की जीन की तरह के पीले निशान हो जाना जैसे लक्षणों में रोगी को सीपिया औषधि की 30 या 200 शक्ति का प्रयोग अच्छा रहता है।
  3. आंखों से सम्बंधित लक्षण-आंखों के अंदर का सफेद भाग पीला पड़ जाना, पलकों में अचानक डंक लगने जैसा दर्द महसूस होना, पलकें अकड़कर बंद हो जाना आदि आंखों के रोगों के लक्षणों में कैमोमिला औषधि का सेवन करने से लाभ होता है।
  4. अधिक रक्त संचार के कारण बढ़ने वाली तिल्ली में भय, मोह, जलन, भ्रम, शरीर का रंग का बदलना, भारीपन, पितजन्य तिल्ली वृद्धि में प्यास, जलन, मोह, ज्वर तथा शरीर का पीला पड़ जाना आदि लक्षण प्रकट होते हैं।
  5. मोटे शरीर वाले रोगी का चेहरे का पीला पड़ जाना, सिर और चेहरे पर पसीना आना, हाथ-पैरों में चिपचिपाहट होना, पसीने से खट्टी बदबू आना आदि प्रकार के लक्षणों रोगी में हो तो उपचार के लिए कैलकेरिया-कार्ब औषधि की 30 शक्ति का प्रयोग करना चाहिए।
  6. आंखों से टेढ़ा दिखाई देना, अंगों का फुदकना, चेहरा पीला पड़ जाना, आंख के चारों तरफ गोल घेरा होना, जी मिचलाना, नाभि प्रदेश में दर्द होना आदि लक्षणों के कारण पेट में कीड़े होने पर रोगी को स्पाइजेलिया औषधि की 6 या 30 शक्ति की मात्रा का प्रयोग करना चाहिए।
  7. मल से सम्बंधित लक्षण-मल, पतला पानी के रूप मे आना हवा के साथ निकलना, मल का रंग गहरा होना, खाना खाते ही मलद्वार में जलन होना, मल गहरे रंग का, बदबू के साथ आना, चेहरे का रंग पीला पड़ जाना आदि लक्षणों में रोगी को कोर्नस सर्सीनाटा औषधि का सेवन कराने से लाभ होता है।
  8. ऐसे में दस्त बंद होने के साथ यदि अन्य लक्षण उत्पन्न होते है जैसे-जी मिचलाना, उबकाई आना, चेहरा पीला पड़ जाना, पूरे शरीर में पसीना आना, पेट के अतिरिक्त पूरे शरीर में ठण्ड महसूस होना, नाड़ी (नब्ज) कमजोर हो जाना तथा नाड़ी रूक-रूककर चलना आदि हैजा के बाद उत्पन्न लक्षणों में टाबैकम औषधि का प्रयोग अत्यंत लाभकारी होता है।
  9. नाक से सम्बंधित लक्षण-किसी भी समय नाक से खून आने लगना, चेहरे का पीला पड़ जाना, नाक की नोक का लाल होना और उस पर पपड़ी सी जमना, नाक के नथुनों के आसपास खुजली सी होना, नाक की नाड़ियों का उभरकर आना, छींक आती हुई सी महसूस होना आदि लक्षणों के आधार पर रोगी को कार्बो वेजिटैबिलस औषधि का सेवन करने से आराम आता है।
  10. चेहरे से सम्बंधित लक्षण: चेहरे का रंग पीला पड़ जाना, ऊपर के होठ में सूजन आ जाना, आंखों का अन्दर की ओर धंस जाना, चेहरे को धोने के बाद चेहरे पर खुजली और जलन महसूस होना, चेहरे पर मूछों वाले भाग पर फुंसियों के साथ खुजली होना, दर्द ‘ शुरू होकर दिमाग के दाएं भाग से जबड़े के साथ-साथ चलते हुए कानों में पहुंच जाता है।
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.