प्रतिनिधि-मण्डल उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- नगर के प्रथम नागरिक माननीय महापौर महोदय एक वातानुकूलित कार में, बाहर से आए हुए उस प्रतिनिधि-मण्डल को लेकर नगर-भ्रमण पर निकले थे, जिसे विभिन्न नगरों में से चयन कर, किसी एक नगर को ‘ क्लीन-सिटी ' का पुरस्कार देना था।
- प्रायः सभी महत्वपूर्ण आयोजनों के अवसर पर, यथा चीनी प्रतिनिधि-मण्डल के स्वागत में तथा तत्कालीन गृहमंत्री, भारत सरकार, स्वर्गीय पं. गोबिन्द वल्लभ पंत आदि के समक्ष श्री नेगी ही गढ़वाल की सांस्कृतिक टोलियांें का नेतृत्व करते रहे हैं, आज भी कर रहे हैं।
- सीआईआई के प्रतिनिधि-मण्डल में सीआईआई के पूर्व अध्यक्ष क्यूमिंस इण्डिया लिमिटेड के श्री प्रदीप भार्गव के अलावा सदस्य श्री तुलसी तातीं (चेयरमेन सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड), प्रेसीडेंट सुजलॉन एनर्जी, श्री चिंतन शाह, श्री राकेश स्वामी (जॉन डियर कम्पनी) एवं श्री सतीश नाडीकर (जॉन डियर कम्पनी) आदि शामिल थे।