प्रत्यन्तर उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- इनकी अन्तर एवं प्रत्यन्तर दशाओं के क्रम में इन ऊर्जा प्रवाहों के परिवर्तन क्रम की सूक्ष्मता समझी जाती है।
- सन् 1986 में वायुसेना में प्रवेश के बाद राहु अन्तर्दशा व मंगल प्रत्यन्तर में एविएशन इंजीनियरिंग में बी.
- इस समय आपकी कुण्डली में मंगल की दशा में राहु की अन्तर एंव केतु की प्रत्यन्तर दशा चल रही है।
- जब-जब द्वितीयेश की महादशा में सप्तमेश का अंतर और अष्टमेश का प्रत्यन्तर आ जाए, तो आयु को खतरा होता है।
- वर्तमान में आपकी जन्मपत्री में गुरू की महादशा में राहु की अन्तर दशा एंव सूर्य का प्रत्यन्तर चल रहा है।
- इसके सूक्ष्म अन्तर-प्रत्यन्तर मंत्र विद्या के अन्तर-प्रत्यन्तरों के अनुरूप प्रभावित, रूपान्तरित व परिवर्तित किए जा सकते हैं।
- जन्म के समय सूर्य की महादशा में मंगल के अन्तर में होकर शनि का प्रत्यन्तर होनें से कष्टों मे रहेगा।
- वर्तमान में आपकी जन्मतालिका में मंगल की दशा में, शनि की अन्तर एंव बुध की प्रत्यन्तर दशा चल रही है।
- जब-जब द्वितीयेश की महादशा में सप्तमेश का अंतर और अष्टमेश का प्रत्यन्तर आ जाए, तो आयु को खतरा होता है।
- पुन: इन्ही ग्रहों की प्रत्यन्तर दशा एवं सूक्ष्म दशा में परस्पर आपसी शुभ संबंध होने पर व्यक्ति करोड़पति बन जाता है।