बिना आवाज़ किये उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- वो धीरे से अपने बिस्तर से उठी और बिना आवाज़ किये अपने कमरे के दर्वाज़े तक आयी.
- हमे हर पल को बड़ी नाजुकता और संतुलित ढ़ंग से बिना आवाज़ किये आगे बढ़ना पड़ता था.
- हर गेंद, हर विकेट के बाद कोई न कोई नाखून बिना आवाज़ किये दातों तले छिल जाता था।
- बिना आवाज़ किये डोर खोला और अपने रूम में जाने लगा तभी चाची के रूम से कुछ आवाज़ आई.
- गेट के पास खेल रहे बच्चों को उन्होंने एक नज़र देखा और बिना आवाज़ किये गेट खोलकर भीतर घुस गये।
- इतने में देखा एक पुलिस की गाड़ी बहुत धीरे-धीरे बिना आवाज़ किये हुए चलती हुई, हमलोगों के क़रीब आकर रुक गयी।
- एक आदमी ने भुट्टू की बीबी की पीठ पर जोर से लाठी मारी. भुट्टू की पत्नी आयशा बिना आवाज़ किये ज़मीन पर गिर गयी.
- मैंने चिल्लाना उचित नहीं समझा क्योंकि मैं ऐसा करता तो वह निश्चित ही कूद जाता इसलिए मैं बिना आवाज़ किये उस तक पहुंचा और कमर से उसको पकड़ लिया.
- हाथ की चूड़ी और कान के टॉप में ही नहीं, पूजा-त्यौहार में भी दीपशिखा की दिलचस्पी नहीं थी, मगर दो दिन उपवास करना ही पड़े तो बिना आवाज़ किये भूखे रह लेने का सहज कौशल था उसमें.
- बिना आवाज़ किये उसने गर्म पानी की बाल्टी दहलीज़ पर रखी, मुड़ी और सीढ़ी के पहले पायदान पर पैर रखते, भरसक मामूली आवाज़ में ज़रा ज़ोर से, कंठ पर बिना कोई सम दिये ठहरी आवाज़ में कहा