भावनाशून्य उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- आखिरकार वह भावनाशून्य हो जाती है व खुद को बेटों की नौकरानी समझने लगती है।
- और धीरे-धीरे हम एक आत्मकेंद्रित भावनाशून्य प्राणी में तब्दील होते जा रहे हैं.
- दूरदर्शन की पाषाणयुगीन भावनाशून्य चेहरा लिए एंकर 90 का दशक पार करते-करते एकदम मुखर हो उठी।
- ऐसी मिलावटी भाषा में जो भावनाशून्य है, निर्मम है तथा जिसमें फुसलाने व बहकाने की असीम क्षमता है.
- सच तो यह भी है कि खाली जेबों के अतिरिक्त भावनाशून्य हृदय भी स्नेह और समर्पण से रीता है....
- माता-पिता महसूस करते हैं कि सफल परंतु निर्मम, भावनाशून्य होने से तो उसका बीमार और अपाहिज होना ही ठीक था।
- किसी भी संवेदनहीन व भावनाशून्य हो चुकी सरकार को एक पल भी सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।
- उसी तर्ज पर उस शहर में, उन जगहों के इतने चक्कर लगा डालो कि उनको लेकर भावनाशून्य हो जाऊं..
- हालाँकि आज भी अगर मैं बीबीसी के लिए क्रिकेट मैच कवर करूँगी या उस पर स्टोरी करूँगी तो भावनाशून्य हो कर करूँगी.
- वैसे ही भावनाशून्य और संवेदनहीन लॉं में रिश्तों की भीनी महक व प्यार की मिठास हो ही नहीं सकती है ….