विकटता उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- विकटता के मिश्रण से उपजी सरलता इस समीकरण को खूबसूरत बना देती है.
- थार जहां सालों साल अकाल पड़ता है वहां खेती की विकटता अलग तरह की है.
- तो इस तरह हमारे जीवन की जटिलता, विकटता बढ़ती ही जाती है, बढ़ती ही जाती है।
- किसानी के हालात की विकटता को देखकर ही खाद्य सुरक्षा कानून का विरोध हो रहा है।
- थार जहां सालों साल अकाल पड़ता है वहां खेती की विकटता अलग तरह की है.
- ऐसे में वर्तमान समय में अभिभावकों के लिए इस उत्तरदायित्व की विकटता और बढ़ गई है ।
- ध्यान रहे कि इस समय तक विश्व में तेल व खाघ संकट की विकटता स्पष्ट हो चुकी थी।
- वे लोग क्या सड़क किनारे गन्ने का रस निकालने की मशीन लगाने से जुड़ी इस विकटता को समझ पाएंगें.
- अविलम्ब घर के सभी सदस्यों को इकठ्ठा किया और दुर्घटना की जानकारी देते हुए परिस्थिति की गंभीरता और विकटता से अवगत कराया.
- विकटता दूसरे आलेख की स्त्री के साथ है जो पढ़ी लिखी है, साधन सम्पन्न है फिर भी समस्याओं से घिरी है ।