संविधान-सभा उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- यह हमारा अपना है, इसका निर्माण हमारी सर्वप्रभुतासम्पन्न जनता ने अपनी संविधान-सभा के द्वारा किया है।
- आज २६ नवम्बर १९४९ को संविधान-सभा में, इस संविधान को अंगीकृत,पारित तथा स्वयम को प्रदत्त करते हैं ।”
- डा0 बी0आर0अम्बेडकर ने संविधान-सभा में कहा था कि, 'सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र, राजनीतिक लोकतंत्र के तन्तु और रेशे हैं'।
- 1936 के अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कांग्रेस महासमिति के समक्ष संविधान-सभा की अवधारणा को बहुत स्पष्टता से रखा।
- कैसे-कैसे दोमुँहे लोग संविधान-सभा में बैठते थे और बोलते थे, यह सब आप उस बहस से जान सकते हैं।
- “ हमारा देश सदियों की गुलामी के बाद जब आजाद हुआ तो भाषा का सवाल हमारी संविधान-सभा के सामने आया।
- प्रांतीय चुनावों के नतीजों के आधार पर नामजद किये गए नुमाइंदों को लेकर बनी संविधान-सभा का लीग ने बहिष्कार किया।
- किन्तु, अब कठोर तथ्यों ने मुझे संविधान-सभा के विचार का जवाहरलाल नेहरू से भी अधिक उत्साही समर्थक बना दिया है।
- साथ ही यह भी गौरतलब है कि हमारी संविधान-सभा के सदस्यों ने जिस संसद को सर्वोच्चता सौंपी थी वो आदर्श संसद थी।
- आपका सुझाया हुआ मार्ग यदि हम लोग न अपनाएं तो संविधान-सभा नहीं बुलाई जाएगी, आपका यह कथन हमें आश्चर्यजनक लगता है...