सगर्भा उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- यदि पत्नी सगर्भा हो तो मै निश्चिन्त भाव से इस सेवा मे प्रवृत हो ही नही सकता ।
- प्रीएकलम्पसिया (सगर्भा अवस्था से बढ़ा रक्तचाप) और डायबेटिस की सँभावना और कठोरता दोनो इस अवस्था मे अधिक होती है।
- कई सगर्भा सत्रियाँ पूरे 40 हफ्ते पूरा करती है और सामान्य प्रसव से ही इन शिशुओं का जन्म भी होता है।
- यदि पुत्र न हो और रानी सगर्भा हो तो राज्य के संचालन का काम सँभालने के लिए योग्य मनुष्यों को नियुक्त करो।
- कोइ सगर्भा स्त्री या कोइ ८ ० साल का बुढा ईन से अनेक गुना, अधिक कमजोर या बेबस होता है ।
- यदि पुत्र न हो और रानी सगर्भा हो तो राज्य के संचालन का काम सँभालने के लिए योग्य मनुष्यों को नियुक्त करो।
- यह रसायन बालक, युवा, वृद्ध, स्त्री, पुरूष तथा सगर्भा स्त्री (प्रेग्नेंट लेडी) सबके लिए समान रूप से लाभकारी औषधि है।
- जुड़वा बच्चों के बारे में बताते हुए महसूस हो रहा है जैसे मैं ऐसी सगर्भा माँ को सचेत और सजग करने से ज्यादा आतंकित कर रही हूँ।
- कई बार तो सगर्भा और दूध पिलाने वाली माओं को भी इतना पोषण नहीं मिल पाता कि वे अपने बच्चों को भरपेट दूध पिला सकें। '-हाजा अदम मोहम्मद, उत्तरी दार्फुर, सूडान, (उक्त रिपोर्ट से उद्धृत)
- चतुर्थांश रहने पर उसे मल छानकर तीन भाग कर लें और तीन-चार घण्टे के अन्तर से प्रतिबार दो-दो माशे धनिया और जीरे का चूर्ण साथ देने से सगर्भा स्त्री के अतिसार (दस्त) तीन चार दिन में सर्वथा बन्द हो जाते हैं ।