down with उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- A young Arab , also loaded down with baggage , entered , and greeted the Englishman .
तभी वह लड़का , जो पोशाक की वजह से अब एक अरब नवयुवक लग रहा था , उस अंग्रेज के पास आया । दुआ - सलाम हुई और वहीं बेंच के पास उसने अपना बोझा उतारकर रख दिया । - She could see a roof covered with cracked tiles , sagging with age as if a giant had pressed it down with an invisible hand .
सामने एक छत भी दिखाई देती है , मुद्दत पुरानी , इटी - फूटी शहतीरों से ढंकी हुई - मानो किसी विशाल दैत्य ने अपने अदृश्य हाथों से उसे मसोस डाला हो । - His short-sighted eyes peered over half-moon spectacles into the pan , and every mouthful had to be washed down with watery beer .
उसकी कमज़ोर आँखें ऐनक के अर्धचन्द्राकार शीशों से झाँकती हुई रकाबी पर गड़ी थीं , भोजन का एक - एक कौर पानी से मिली बियर के सहारे गले के नीचे उतारना पड़ता था । - But by and large the poet 's instinctive and pagan love of nature , his voluptuous delight in its varying moods , is now weighed down with melancholy reflection .
लेकिन कुल मिलाकर कवि की निसर्ग के प्रति प्रवृत्तिगत और आराधक प्रेम भाव , उनकी विभिन्न मनोदशाओं में निहित ऐंद्रिक आनंद अब अवसादपूर्ण अनुचिंतनों के भार से झुक गया है . - Swipe down with three fingers on your trackpad to see an overview of all your tabs. Click on a thumbnail to select it. Works great in fullscreen mode.
अपने सभी टैब का ओवरव्यू देखने के लिए अपने ट्रैकपैड पर तीन उंगलियों से नीचे स्वाइप करें. इसका चयन करने के लिए किसी थंबनेल पर क्लिक करें. पूर्णस्क्रीन मोड में बहुत अच्छा काम करता है. - In case of high blood pressure , it is very important to recognise that blood pressure as well as blood sugar often come down with proper diet , regular exercise and weight reduction .
उच्च रक़्तचाप के मामले में इस बात को जानना आवश्यक है कि उचित आहार , नियमित व्यायाम तथा वजन कम करने से उच्च रक़्तचाप व उच्च रक़्त ग़्लूकोज स्तर दोनों ही , अक़्सर नीचे आ जाते हैं . - Swipe down with three fingers on your trackpad while holding the option key to see an overview of all your tabs. Click on a thumbnail to select it. Works great in fullscreen mode.
अपने सभी टैब का अवलोकन करने के लिए विकल्प कुंजी को पकड़े रखकर अपने ट्रैकपैड पर तीन अंगुलियों से नीचे की ओर स्वाइप करें. थंबनेल चुनने के लिए उस पर क्लिक करें. पूर्ण स्क्रीन मोड में अच्छे से काम करता है. - I felt an immediate attraction , and asked whether I might draw him , for I discovered an inner charm as well as great physical beauty , which I tried to set down with my pencil .
मैंने पहले उनसे अनुरोध किया कि क्या में उनका रेखाचित्र बना सकता हूं ? दरअसल एक भव्य एवं सुदर्शन व्यक्तित्व के साथ साथ उनमें आंतरिक क्रांति भी थी- और मैंने पेंसिल से उनका वही रूप-सौंदर्य आंकने की कोशिश की . - But there were others who looked her up and down with grim superiority and stared at her with disgusting interest and open curiosity , as if she were a rarity , a strange beast . She hated these .
किन्तु ऐसी भी लड़कियों थीं जो उसके सामने आते ही कठोर बड़प्पन का भाव ओढ़ लेती थीं ; एक अभद्र रुचि और खुली - नंगी उत्सुकता से उसकी ओर ताकने लगती थीं - मानो वह कोई असाधारण , अजीब जानवर हो । ऐसौ लड़कियों से उसे सख्त नफ़रत थी । - She bit into the slice of bread with animal voracity , washing it down with unsweetened ersatz coffee , and before he realised it she had eaten it all up and was wiping the crumbs from her mouth with her hand .
भूखे जानवर की तरह हबड़ - हबड़ करती हुई वह रोटी खाने लगी , साथ में ठण्डी , कड़वीवी कॉफ़ी के घूंट लेती जाती थी । उसे पता भी नहीं चला कि कब उसने सारी रोटी खत्म कर दी । आँखें उठाकर जब उसकी ओर देखा तो वह अपने हाथ से मुंह पोंछ रही थी ।