first world war उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- Thus this infant industry was struggling to find its feet when the First World War broke out .
इस प्रकार यह शिशु उद्योग अखाड़े में अपने पैर जमाने के प्रयत्न कर ही रहा था कि पहला विश्वयुद्ध प्रारंभ हो गया . - As we have observed , Indian railways had reached the plateau in their expansion even before the First World War .
जैसाकि हमने पहले देखा , भारतीय रेलवे प्रथम विश्वयुद्ध से पहले ही अपने विस्तार के शिखर पर पहुंच गयी थी . - In 1924 after defeat of Turkey in the First World War Ottoman Empire ended and Caliphate also came to an end.
१९२४ में तुर्की के पहले प्रथम विश्वयुद्ध में हार के बाद उस्मानी साम्राज्य समाप्त हो गया और खिलाफत का अंत हो गया। - The modern cement industry in India originated with the First World War , when the first factory was set up at Porbandar .
भारत में आधुनिक सीमेंट उद्योग का जन्म प्रथम विश्वयुद्ध के साZथ ही हुआ है , जबकि पहली फैक़्ट्री पोरबंदर में स्थापित हुई . - The public demand for a locomotive factory was as old as the First World War , when difficulties were experienced in the import of locomotives .
जनता की इंजन फैक़्ट्री की मांग लगभग प्रथम विश्वयुद्ध से चली आ रही थी , जब इंजनों के आयात में कठिनाई अनुभव की गयी . - India not only remained a British arsenal in the East , as during the First World War , but it also turned into an active theatre of war .
भारत न केवल प्रथम विश्वयुद्ध की भांति पूर्व में एक ब्रिटिश शस्त्र भंडार ही बना रहा वरन् एक सक्रिय युद्ध क्षेत्र बन गया . - The first world war of 1914 had caused him great agony and had hustled him in to the public arena to preach the message of peace .
1914 के प्रथम विश्व युद्ध ने रवीन्द्रनाथ को बहुत बेचैनी और पीड़ा दी जिसने उन्हें तुरंत ही जनमंच पर शांति का पाठ पढ़ने के लिए प्रेरित किया . - The First World War provided a fillip and revived the glass industry which had been languishing in the face of competition from Germany , Austria and Japan .
प्रथम विश्वयुद्ध ने प्रोत्साहन दिया और कांच उद्योग फिर से शुरू हुआ जो अभी तक जर्मनी , आस्ट्रिया और जापान के मुकाबले के कारण पीडित था . - Some of them were political exiles since the first world war who had worked with the German Foreign Office to organise a revolt in India .
इनमें से कुछ ने जर्मन विदेश विभाग के सहयोग से भारत में बगावत फैलाने का प्रयास किया था और प्रथम विश्वयुद्ध के दिनों से ही राजनीतिक निष्कासन भुगत रहे थे . - The First World War and the depression during the 1930s provided the Indian capitalists class the opportunity to make its first tentative spurts forward .
प्रथम विश्व युद्ध और सन् 1930-40 के बीच की मंदी ने भारत के पूंजीपति वर्ग के लोगों को पहली बार अस्थायी तौर पर ( व्यावसायिक दिशा में ) आगे बढ़ने का अवसर दिया .