glimpse उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- The government moved its troops to control the unprecedented crowd who waited outside to have a glimpse of their beloved leader .
अपने प्रिय नेता को एक नजर देखने के लिए अभूतपूर्व भीड़ उमड़ आयी थी जिसे नियोजित करने के लिए सरकार ने अपनी सेना का इस्तेमाल किया . - After long straining of his bespectacled eyes he at last caught a glimpse of one of its markings in the thicket .
काफी देर तक चश्मे के पीछे से झांकती आंखों को फोड़ने के बाद , आखिरकार , घनी झाड़ियों में उसके पांवों के निशान की झलक मिली.उसने गोली चला दी . - There are terrifying glimpses of dark corridors which seem to lead back to primeval night , but also there is the fullness and warmth of the day about her .
उसमें अंधेरी गलियों के दृश्य हैं , जिनमें हमें आदिम युग के अंधकार की झांकी मिलती है , लेकिन उसमें धूप की चहल-पहल और सेक भी है . - As he put it , in the deepest cavern of the being there is such utter darkness that one can only catch a glimpse of what is hidden there with the torch of sorrow .
वे कहते थे इस ( मानव ) अस्तित्व की गहन गुहा में इतना घोर अंधेरा है कि उसकी हल्की-सी झलक केवल दुख की मशाल से ही देखी जा सकती है . - At the highest point in Tarifa there is an old fort , built by the Moors . From atop its walls , one can catch a glimpse of Africa .
तरीफा में सबसे ऊंची पहाड़ी पर मूरों द्वारा बनवाया गया ड़तुत पुराना किला है । उसके प्राचीरों पर बढ़कर अफ्रीका की एक झलक देखी जा सकती है । - But that could only be a fleeting glimpse and sometimes an irritating one , for there was a suspicion of a veil hiding much ;
लेकिन यह सिर्फ धुंधली तस्वीर होती थी और इससे कभी कभी चिढ़ भी होती क़्योंकि ऐसी हालत में यह शक बराबर बना रहता कि कोई न कोई बात छिपाकर जरूर रखी गयी है . - Speaking of the relation between the artist and the world of nature . Tagore , gives us a glimpse of this Weltanschauung : The world asks : ” Friend , have you seen me ?
प्रकृति के संसार और कलाकार के बीच संबधों पर बोलते हुए टैगोर हमें इस संसार की Zमहिमा की झलक देते है - संसार पूछता है ” मित्र क़्या तुमने मुझे देखा है ? - About the preceding period , our knowledge is , at the most , semi-historical , because its major source is the Vedic literature which gives us no more than some glimpses here and there of the social and cultural life of the time .
बीते काल के बारे में हमारा ज्ञान अधिक से Zअधिक अर्द्ध-ऐतिहासिक है , संस्कृतिक जीवन की यहां वहां की झलक के सिवा कुछ नहीं मिलता . - They provide not only glimpses of The two aspects of nature he loved best , space and motion , the sky and the river , he had here to his heart 's content .
प्रकृति के जिन दोयुग्मों को उन्हंने सबसे अधिक पसंद किया- वे थे अंतरिक्ष ( स्पेस ) और गति ( मोशन ) तथा आकाश और नदी- जिन्हें पाकर ही उनका हृदय आश्वस्त हो जाता था . - It was not her wide spaces that eluded me , or even her diversity , but some depth of soul which I could not fathom , though I had occasional and tantalizing glimpses of it .
मैं उसके विस्तार या उसकी विविधता से नहीं घबड़ा रहा था , बल्कि उसकी आत्मा की गहराई ऐसी थी जिसकी थाह मुझे नहीं मिल रही थी , लेकिन कभी कभी उसकी झलक मुझे मिल जाती थी .