कुचाल उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- देवताओं ने एक कुचाल रच कर अपने गुरु बृहस्पति के पुत्र कच को यह विद्या सीखने शुक्राचार्य के पास भेजा।
- सरकार अगर मुफत में कुछ दे रही है तो जाहिर है यह गहलोत की अखबारों को प्रभावित करने की कुचाल है।
- इसके स्थान पर बिल्कुल उसके विपरीत कुचाल से वे ही पत्र जनता को पतन तथा भ्रष्टाचार की ओर ले जाने लगे।
- जिस पाप के कारण उन्होंने बालि को व्याध की तरह मारा था, वैसी ही कुचाल फिर सुग्रीव ने चली॥ 3 ॥
- कौन जानता था कि चाल से कुचाल जाने में-हाथों से कंगन भूलकर कानों में पहिनने में-इतनी माधुरी है।
- पहले कुदाल चलाकर सुरंगें बनाई जाती थीं, अब कुचाल ये है कि बम विस्फोट करो और पहाड़ों को तितर-बितर कर दो।
- जिस पाप के कारण उन्होंने बालि को व्याध की तरह मारा था, वैसी ही कुचाल फिर सुग्रीव ने चली।) सोइ करतूति बिभीषन केरी।
- तुलसी ऐसे समय जनोन्मुख होते हैं जब मत मतान्तरों, सम्प्रदायों के चाल कुचाल में जनता जनार्दन भ्रमित सी हो रही थी...
- आप पर किसी कुचाल के कारण दोषारोपण हो सकता है, स्थान बदल सकता है तथा मानसिक शांति का आभाव रह सकता है ।
- अपनी उमस, प्रदूषण, भीड़-भाड़, ट्रेफिक जाम, नाज-नखरे, वैभव और अपनी समस्त राजनीतिक चाल-कुचाल के साथ.