प्रतिनिधि रचना उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- विष्णुगुप्त चाणक्य, याज्ञवल्क्य, शुक्राचार्य आदि ने अर्थशास्त्र की नीतिगत व्याख्या के लिए ग्रंथों की रचना की, जिनमें चाणक्य रचित ‘ अर्थशास्त्र ' इस विषय की प्रतिनिधि रचना है.
- इस वर्ग की एक और प्रतिनिधि रचना गाजर घास है-तथाकथित प्रगति ने हमारे सामाजिक / सांस्कृतिक मूल्यों पर जो चोट की है, उससे हमारे समाज का परम्परागत ढांचा ही चरमरा गया है।
- हिन्दी साहित्य के इतिहास में विद्यापति वीरगाथा-काल के कवि माने जाते हैं यद्यपि युद्ध का कुछ थोड़ा वर्णन उनकी कीर्तिलता में ही मिलता है और कीर्तिलता विद्यापति की प्रतिनिधि रचना तो मानी ही नहीं जा सकती।
- बचपन में किसी कक्षा में पढ़ी हिन्दी साहित्य की प्रमुख प्रतिनिधि रचना ‘ हार की जीत ' के उलट मानवीय संवेदनाओं की तिलांजलि के कारण इसका नाम ‘ ष्जीत की हार ' ज्यादा सार्थक जान पड़ता है।
- नई रोशनी ' मुझे कई मायनों में सार्थक लगा एक तो संजय उम्र के हिसाब से साहित् य में नई रोशनी भी साबित हो सकते हैं दूसरा ये इनकी पहली कृति है और तीसरा परम् परानुसार प्रतिनिधि रचना इस में नई रोशनी के नाम से ही है।
- पीपुल्स पब्लिशिंग द्वारा खगेन्द्र ठाकुर को संपादक चुनना समझा जा सकता है, मार्कण्डेय का चयन भी समझ में आ रहा है पर मार्कण्डेय की ‘ हंसा जाई अकेला ' को उनकी प्रतिनिधि रचना के रूप मे इस संकलन मे शामिल करना कुछ सवाल पैदा करता है.
- जे. पी. दत्ता निर्देशित और उनके पिता ओ.प ी दत्ता द्वारा लिखित फिल्म ‘ गुलामी ' एक ऐसी ही महत्वपूर्ण कृति है, जिसे फिल्मकार ने अपने तमाम पूर्वाग्रह और संस्कारों से मुक्त होकर सहज मानवीय धरातल पर स्वतंत्रता और समानता की पैरोकार प्रतिनिधि रचना के रूप में किया है।
- जीवन, साहित्य, संस्कृति तथा प्रकृति के मूल्यों एवं उपादानों को अपनी रचनाओं के माध्यम से उजागर करने वाले हमारे समय के बडे कवि-साहित्यकार श्री केदारनाथ अग्रवाल के कवितात्मक अवदान को पुनः परिभाषित करने के क्रम में हमें यह बात गंभीरता से स्वीकारनी होगी कि इनकी कविता मुख्य रूप से भारतीय जीवन-मूल्यों की प्रगतिशील स्वर की प्रतिनिधि रचना है।