×

प्रस्थापित करना उदाहरण वाक्य

प्रस्थापित करना अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. आचार संहिता के पालन संबंधी निगरानी जैसे जरूरी है, वैसे ही विचार संहिता को प्रस्थापित करना भी जनता और जनप्रतिनिधि बनने जा रहे प्रत्याशी और उनके दल, दोनों के लिए बेहद जरुरी है।
  2. संस्कार भारती के माध्यम से कलाकारों के कला गुणों को सदा प्रज्वलित रखना और भारतीय दृष्टि को विश्व के कला जगत में प्रस्थापित करना यह संस्कार भारती का कार्य है, डॉ भागवत ने कहा.
  3. जिस ‘ सुभाषित रत् न ' को देवीप्रसाद वर्मा ने प्रथम मौलिक कहानी के रूप में प्रस्थापित करना चाहा, वह अपने रूपबंध (फार्म) में कहानी में न होकर संस्कृत के सुभाषितों का महत्व प्रस्थापन है।
  4. सोचता हूँ-विवाद से ग्रस्त कई लोग, कई तल सत्य के बहाने स्वयं को चाहते हैं प्रस्थापित करना! अहं को, तथ्य के बहाने! मेरी जीभ एकाएक तालू से चिपकती अक्ल क्षारयुक्त-सी होती है..
  5. हर व्यकीने अपने चुने प्रतिनिधियों के जरिए अपनी सत्ता प्रस्थापित करना चाहिए तथा अंगेजों के संपत्ति का सामान बटवारा होना चाहिए, इस विषय पर उन्होंने अपना मत दिया था की जनता में संपत्ति बांटने के बजाए सभी संपत्ति का राष्ट्रीयकरण किया जा ए.
  6. दिल्ली सरकार को बिजली वितरण की जिम्मेदारी लेनी होगी और जवाबदेही का एक आधुनिक तंत्र प्रस्थापित करना होगा जिसमें लोगों की समितियां व सामाजिक लेखा परीक्षण शामिल हों-ताकि शहर के सभी निवासियों के लिये भरोसेमंद और पर्याप्त मात्रा में बिजली की सप्लाई सुनिश्चित हो।
  7. सभा में उपस्थित सब साथियों ने इस बात पर ज़ोर दिया कि मज़दूर तथा अन्य लोगों के बीच काम करनेवाले बुनियादी संगठनों के सहित मज़दूर वर्ग की पार्टी का निर्माण किये बिना सत्ताधारी वर्ग का समाज-विरोधी आक्रमण रोकना तथा न्याय संगत समाज प्रस्थापित करना मुमकिन नहीं है।
  8. और भारतवर्ष जीवित होगा आप से, मेरे शिष्यों से, मेरे आत्मीयो से, क्यूंकि मुझे लुप्त हो गई गुरु-शिष्य परंपरा को भी तो प्रस्थापित करना था गुरु तरफ का कम तो मेने कर दिया हे अब शिष्य तरफी कम तो आप ही करेंगे और करना ही पड़ेगा यही मेरी गुरु दक्षिणा होगी.
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.