×

शरीक करना उदाहरण वाक्य

शरीक करना अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. अपने देखे जाने की प्रक्रिया के दौरान ही उन षिल्पों की त्वचा, तंतु और प्राकृतिक रंग, हमें अपने ' होने ' की प्रक्रिया में शरीक करना प्रारम्भ कर देते हैं।
  2. इस सूरत में मानी ये हैं कि अल्लाह तआला के साथ बुतों को शरीक करना ग़लत है क्योंकि इन्साफ़ क़ायम करने वाले बादशाह के साथ गूंगे और नाकारा ग़ुलाम का क्या जोड़.
  3. (19) हज़रत इब्ने अब्बास रदियल्लाहो अन्हुमा से एक हदीस है कि बड़े गुनाहों में सबसे बड़ा गुनाह अल्लाह के साथ शरीक करना और झूठी गवाही देना और गवाही को छुपाना है.
  4. अपनी मनपसंद किताबों के खुशबूदार गुलशन से हुए कभी तो ओशो उन किताबों का जि़क्र करते है जो उन् हें कीमती मालूम हुई और कभी उन लेखकों को अपने काफिले में शरीक करना चाहते है जिनकी किताबें उन् हें सार्थक लगी हों।
  5. शाही शादी में ब्रिटिश राजघराना आम लोगों को शामिल नहीं करता बल्कि उनके लिए स्ट्रीट पार्टी का आयोजन किया जाता है लेकिन प्रिंस विलियम अपनी इस खुशी में आम लोगों को भी शरीक करना चाहते हंै इसके लिए सौ लोगों को ड्रा के जरिए चुना जाएगा।
  6. तुम फ़रमाओ अल्लाह हर चीज़ का बनाने वाला है (27) (27) तो मख़लूक होने की सलाहियत रखे उस सब का ख़ालिक़ अल्लाह ही है और कोई नहीं तो दूसरे को इबादत में शरीक करना समझ वाला किस तरह गवारा कर सकता है.
  7. जबकि ठीक इसके विपरीत वहाबी विचारधारा अल्लाह को सजदे यानी नमाज़ पढने के सिवा किसी भी अन्य स्थल, दरगाह, रौज़ा, मक़बरा या इमामबारगाहों आदि में चलने वाली गतिविधियों जैसे मजलिस, ताजि़यादारी, नोहा, मातम, $ कव्वाली, नात आदि चीज़ों को $ गैर इस्लामी मानते हैं तथा इसे शिर्क (अल्लाह के साथ किसी अन्य को शरीक करना) की संज्ञा देते हैं।
  8. ख़ाब-सपना, शबाब-जवानी, आब-आंसू, महबूब परश्तिश-प्रेमिका की इबादत, शिर्क-इ-इलाही-ईश्वर की साथ इबादत में किसी और को शरीक करना, अजाब-दंड, इताब-गुस्सा, क्रोध, नकाब-पर्दा, बरज़ख-मौत और क़यामत की बिच की मुद्दत, ईश्वर का गुस्सा (कुरान में प्रयुक्त वो शब्द जो प्रायः उनलोगों से सम्बद्ध है जो ईश्वर के साथ उसकी इबादत में किसी कौर को भी शरीक करते हैं), इजहार-इ-मोहब्बत-प्रेम-प्रदर्शन, माहताब-चाँद!!
  9. मर जाने के लिए एक वजह ही काफ़ी होती है...पर जिन्दा रहने के लिए कितनी सारी वजहों की जरूरत पड़ती है...कितने सारे बहाने ढूँढने पड़ते हैं...कितने लोगों को शरीक करना पड़ता है जिंदगी में, कितने सपने बुनने पड़ते हैं, कितने हादसों से उबरना पड़ता है और मुस्कुराना पड़ता है....... वो बीते दिन याद हैं..... होली.... रंग अबीर और पिचकारियों से सजे बाजार... कुर्ते-पैजामे की बढ़ती बिक्री......ये होली के रंग हैं..ये रंग प्यार बनकर एक दूसरे के जीवन में मिठास घोलते हैं, इन रंगों में जिंदगी के सारे शेड होते हैं।
  10. मर जाने के लिए एक वजह ही काफ़ी होती है...पर जिन्दा रहने के लिए कितनी सारी वजहों की जरूरत पड़ती है...कितने सारे बहाने ढूँढने पड़ते हैं...कितने लोगों को शरीक करना पड़ता है जिंदगी में, कितने सपने बुनने पड़ते हैं, कितने हादसों से उबरना पड़ता है और मुस्कुराना पड़ता है...मौत उतनी खूबसूरत नहीं है जितनी कविताओं में दिखती है...कविताओं में दिखने जैसी एक ही चीज़ है...इश्क...एक ही वजह जो शायद समझ आती है जीने की...प्यार वाकई इतना खूबसूरत है जितना कभी, कहीं पढ़ा था...और शायद उससे भी ज्यादा...और तुम...बस तुम...वो छोटी सी वजह हो मेरे जीने की...
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.