×

संचार-व्यवस्था उदाहरण वाक्य

संचार-व्यवस्था अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. यदि कोई सचेत राजनीतिज्ञ-अख़बारनवीस या आम जनता वाक़ई चाहती है कि देश में महंगाई और ज्यादा तेजी से न बढ़े, देश की संचार-व्यवस्था में विदेशी ताक़तों की घुसपैठ न हो, संचार क्षेत्र की दरें वर्तमान सस्ती दरों पर क़ायम रहें तथा नेटवर्क विश्व स्तरीय हो तो उन्हे चाहिये कि सार्वजनिक उपक्रम BSNL को बर्बाद करने वाली ताक़तों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करें।
  2. यद्यपि उस समय आवागमन की सुविधा, संचार-व्यवस्था, सम्पर्क के साधन अत्यंत अल्प एवं अविकसित थे, परंतु फिर भी गाँधीजी के कहीं आने-जाने की बात चम्पारण की जनता में तत्काल अग्नि-ज्वाला की तरह फैल जाती थी, परिणामस्वरूप गाँधीजी जहाँ भी जाते, लाखों की संख्या में जनता उपस्थित होकर उनका जय-जयकार करती, क्योंकि गाँधीजी के रूप में उन्हें उनके कष्ट-निवारणार्थ साक्षात् भगवान चम्पारण पधार चुके थे।
  3. नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान और म्यांमार (वर्मा) में तो स्वभावत: हिंदी भाषी जनता की संख्या बहुत बड़ी हैं आधुनिक युग में नई संचार-व्यवस्था, आवागमन के नए साधनों की उपलब्धता और जीवन की नई जरूरतों से प्रेरित होकर इंग्लैंड, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, रूस और यूरोप के अन्य अनेक देशों में भी भारत से जा बसे लोगों में हिंदीभाषी लोग आज रह रहे हैं।
  4. अभी-अभी उनकी हृदय की शल्य-चिकित्सा हुई है | राजीव गॉंधी के ज़माने के टेलिफोन और कम्प्यूटर क्रांति के जन्मदाता यही पित्रोदा हैं | गुजरात के किसी अनाम सुतार के बेटे का अमेरिका जाकर करोड़पति बन जाना और फिर लौटकर मातृभूमि की सेवा में निरत हो जाना कोई साधारण बात नहीं है | सेम फिर अमेरिका में रहने लगे हैं लेकिन उनका दिमाग भारत पर ही लगा रहा है | भारत की वर्तमान संचार-व्यवस्था और सत्तारूढ़ व विरोधी नेताओं के बारे में खुलकर बात हुई |
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.