स्वप्नवत् उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- यह जगत भी तब उसी तरह स्वप्नवत् प्रतीत होता है जैसे स्वप्न का जगत है.
- पाँवों को पंख लग गए थे, राँबिन के इशारों पर वह स्वप्नवत् नाचती गई थी।
- है, कि इतने; ही में सहसा जादू के उस पर से हट जाने से वह स्वप्नवत् दृश्य
- जब सारा जगत स्वप्नवत् है तो स्वप्न में किया गया कार्य हमें इतना प्रभावित क्यों करे.
- जागृत होकर विचार करने पर ज्ञाात होगा कि इस स्वप्नवत् संसारमें रहकर भी अखण्ड सुखका अनुभव हो सकता है.
- ज्ञान-चक्षु खुल जाने पर जीव को यह विश्वास हो जाता है कि अज्ञान रूपी निद्रा में पड़े हुए लाभ-हानि का जीवन स्वप्नवत् व्यर्थ है।
- ज्ञात हुआकि मैं कौन हूं, मेरा क्या कर्तव्य है, मेरा क्या र्धम और क्या उसके निर्वाह की रीति है? अगली बातें स्वप्नवत् जान पड़ने लगीं।
- अब देखेँ ; जिस सर्व परमात्माने अपने स्वरूप मेँ अपने संकल्पसे स्वप्नवत् इस सृष्टिकी रचना की है, उस ईश्वरसे (परमात्मा) अलग यह सृष्टि नहीँ है ।
- सपने की सृष्टि उस समय सत्य लगती है परंतु जागने पर कुछ भी नहीं रहता, वैसे ही आत्मा का ज्ञान होने पर जाग्रत जगत भी स्वप्नवत् हो जाता है।
- इन गीतों में ज़िन्दगी उसे ' ' धूमकेतन-सी अवांछित, जानकी-सी त्रस्त लांछित, बदरंग कैनवस की तरह, धूल की परतें लपेटे किचकिचाहट से भरी, स्वप्नवत् '' प्रतीत होती है।