घटिया स्तर का उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- एसडीएम ने अधिकारियों को बताया कि नाले की चिनाई में जो मसाला प्रयोग किया गया है वह भी घटिया स्तर का है।
- ब्रिटिश साम्राज्यवादियों ने न केवल हिन्दुओं को हीन बतलाया बल्कि यहां के पेड़ पौधों, पशु-पक्षियों को भी घटिया स्तर का बतलाया।
- विराम का अवसर आया तो यह उत्कण्ठा तीव्र हो चली कि हमारा परिवार घटिया स्तर का जीवनयापन करने का कलंक न ओढ़े रहे।
- साथ ही उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जाने वाला कार्य घटिया स्तर का है जिसका कारण जनता में आक्रोश रहता है।
- ग्राम में निर्मित शांतिधाम लागत राशि 267 लाख एवं क्रीडागन लागत राशि 4. 37 का अवलोकन किया गया दोनों का निर्माण अत्यंत घटिया स्तर का है।
- एक मायने में यह चिंता सही भी है क्योंकि आजकल मीडिया में जो लिखा-पढ़ा जा रहा है वह बुर्जुआ मानदंडों से भी बेहद घटिया स्तर का है।
- इस संबंध में जब स्थानीय निवासी रमेश झीतु टटवारे से बात की तो उन्हौने बताया कि इस पूरे क्षेत्र में इसी प्रकार घटिया स्तर का कार्य हो रहा है।
- घरों की हालत देखकर ये समझना मुश्किल नहीं कि इन इमारतों का निर्माण न केवल घटिया स्तर का हुआ है, बल्कि रख-रखाव के नाम पर खानापूर्ति हो रही है।
- ये दोनों संपादक इस बर्बर कृत्य के पक्ष में लिखे संपादकीय को केंद्र में रखते हुए निहायत घटिया स्तर का ध्रुवीकरण कराने में लग गये और अपने लिए सर्टीफिकेट जुटाने लगे।
- यह गुर्जरों का अत्यंत घटिया स्तर का काम है इस प्रकार तो हिंदुस्तान की हर जाती बल प्रदर्शन कर आरक्षण की माँग कर सकती है और लोकतंत्र का तमाशा बन जाएगा.