डेवलप करना उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- और मकसद सिर्फ ये है कि एक ऐसा ब्लाग डेवलप करना जहां किसी को कोई भी बात कहने में संकोच न हो।
- और इस फिल्म में जिस तरह से चुनिंदे शब्दों का इस्तेमाल हुआ है, उसमें सिर्फ कान में रुई डालकर पिक्चर देखने का सिस्टम डेवलप करना होगा.
- 4. एग्रीकल्चर लैंड रेंटल इन्कम के लिए एग्रीकल्चर लैंड भी बहुत बढ़िया विकल्प है बस आप को अपनी जमीन को थोडा डेवलप करना है.
- वर्तमान में सेरामिक इंजीनियर का काम उन्नत प्रोसेसिंग तकनीक की सहायता से असाधारण मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, मैग्नेटिक और ऑप्टिकल क्षमताओं से भरपूर मेटीरियल्स डेवलप करना है।
- नेहरू युवा केंद्र में युवाओं में ऐसी स्किल्स एवं वैल्यूज को डेवलप करना है जिससे कि वे मॉडर्न, सेक्युलर और डेवलप नेशन का निर्माण कर सकें।
- और, ज्यादातर लोग खुद पीड़ित, याचक, भिखमंगा की मुद्रा बनाए रहते हैं इसलिए वे कभी सोच ही नहीं सकते कि उन्हें भी देने का संस्कार डेवलप करना चाहिए.
- इस प्रकरण से सबक लेकर एक ऐसा सिस्टम डेवलप करना चाहिए जिससे किसी भी आम-खास व्यक्ति के परिवार की महिलाओं व बच्चों से गलत व्यवहार नहीं किया जाए.
- कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होना, कम होना, न होना ये हॉरोस्कोप पर डिपेंड करता है, फिर वातावरण के अनुसार उन्हें डेवलप करना हमारे हाथ में होता है।
- इस प्रकरण से सबक लेकर एक ऐसा सिस्टम डेवलप करना चाहिए जिससे किसी भी आम-खास व्यक्ति के परिवार की महिलाओं व बच्चों से गलत व्यवहार नहीं किया जा ए.
- सबको लगा कि हिंदी ब्लागिंग को लेकर कैजुवल एप्रोच के बजाय एक सीरियस और प्लांड नजरिया डेवलप करना चाहिए ताकि हम ब्लागर अपने बड़े उद्देश्यों को पूरा कर सकें.