नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण की समीक्षा समिति के प्रमुख जल संसाधन मंत्री और पर्यावरण एवं वन मंत्री और सबंद्ध राज्यों के मुख्य मंत्री इसके सदस्य होते हैं।
- नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा परार्मशदाता की नियुक्ति उनके जोखिम एवं व्ययों पर करने के संबंध में मेसर्स इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने भी अपना विरोध जताया ।
- उक्त न्यायाधिकरण के विनिश्चिय निर्णयों एवं निर्देशो को कार्यान्वित करने के लिए एक तंत्र, नामशः नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण तथा एक पुनर्विलोकन समिति के गठन का प्रावधान है ।
- (2) नवागाम नहर के निर्माण व नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित किए इसके अभिकल्प से सम्बन्धित व्यय को गुजरात व राजस्थान राज्यों के मध्य निम्नानुसार बांट ली जाएगी ।
- नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण के पूर्णकालिक चार स्व तंत्र सदस्यों में से एक सदस्यर नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण (न.नि.प्रा.) के कार्यकारी सदस्य् हैं, जो न.नि.प्रा. कार्यालय के विभागाध्य्क्ष भी हैं ।
- नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण के पूर्णकालिक चार स्व तंत्र सदस्यों में से एक सदस्यर नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण (न.नि.प्रा.) के कार्यकारी सदस्य् हैं, जो न.नि.प्रा. कार्यालय के विभागाध्य्क्ष भी हैं ।
- नर्मदा जल विवाद न्यासयाधिकरण अवार्ड के विभिन्न् प्रावधानों को क्रियान्वित करने में विभिन्नक विषयों पर गठित नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण की विभिन्नि उपसमितियों व उपदलों की महत्वरपूर्ण भूमिका है ।
- 1 नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण एक निकाय होगा, जिसका सतत् उत्तराधिकारी** तथा कॉमन सील होगी तथा उस पर मुकदमा चलाया जा सकता है और वह मुकदमा भी कर सकता है ।
- उन्होंने कहा कि नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण (एनसीए) के स्थानीय दफ्तर के सामने अनिश्चितकालीन धरने के लिए मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के बाँध प्रभावित डेरा डाले हुए हैं।
- तदनुसार केन्द्रीय सरकार ने नर्मदा जल स्कीम बनाई थी जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ प्राधिकरण के निर्णयों को कार्यान्वित करने के लिए नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण की स्थापना की गई थी।