नाम दर्ज कराना उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- प्रवासी भारतीयों को मतदाता के रूप में अपना नाम दर्ज कराना होगा और उन्हें मतदान के दिन अपना वोट देने के लिए पासपोर्ट के साथ मतदान केन्द्र पर उपस्थित होना होगा।
- अगर आपको अपनी प्रॉपर्टी के टाइटिल को अन्य व्यक्ति के नाम दर्ज कराना हो तो आपके इसके लिए जिस इलाके की ज़मीन है, उस इलाके के तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देनी होगी।
- जहां एक तरफ इंग्लैंड की महिलाएं खिताब बरकरार रखना चाहेंगी वहीं दूसरी तरफ मेजबान भारत के साथ ही साथ दूसरी टीमें इसे जीतकर इतिहास के पन्ने पर अपना नाम दर्ज कराना चाहेंगी।
- अगर इतीहास के पन्नो में नाम दर्ज कराना है तो सहीदो की सहादत को याद करो और कूद पदों क्र्प्सनको कुचलने के लिए मैदान में कुचल डालो उसे जो हिंदुस्तान को लुट रहा है.
- टीवी पत्रकारिता इस इतिहास का नया अध्याय है, सवाल ये है कि इस इतिहास में जो चहरे अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं क्या वो इतिहास के उन पुराने चेहरों की बराबरी कर पाएंगे?
- बुश इतिहास में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं, ओबामा इतिहास का पन्ना पलटना चाहते हैं, एक बड़ा युद्ध मेक्कैन को सत्तासीन करवा सकता है-हर स्थिति में अमेरिका एक नई तरह की राजनीति की ओर उन्मुख है।
- बापू ने जोहांसबर्ग में सार्वजनिक सभा बुलाकर अपने देशवासियों को जनरल के आश्वासन की सूचना देते हुए समझाया कि जहां बलात् उंगलियों की छाप देना अपमान जनक था वहां स्वेच्छापूर्वक निशान देकर रजिस्टर में नाम दर्ज कराना सर्वथा उपादेय है.
- उनके प्रतिद्वंद्वी पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने 2000 में कन्याकुमारी के तट पर संत-कवि तिरुवल्लिवुर की 133 फीट ऊंची और सात हजार टन वजनी मूर्ति लगवा कर जो वाहवाही पाई थी, जयललिता उसे आगे निकल कर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराना चाहती हैं।
- आगे पढ़ाई जारी रखने की अपेक्षित इच्छा-शक्ति व लगन भले ही उनमें बिल्कुल नहीं हों, लेकिन पारिवारिक दबाव और सामाजिक प्रतिष्ठा के चक्कर में पड़कर उन्हें क्षेत्र विषय में अपनी दिलचस्पी व स्थान को ताक पर रखकर बगैर सोचे-विचारे आई.ए.-बी.ए. मे अपना नाम दर्ज कराना पड़ता है।
- -वेबदुनिया न्यूज कोका कोला, ग्रेट ब्रिटेन के आधिकारिक पेय पॉवरएड के विज्ञापन के लिए अव ॉर्ड विजेता फोटोग्राफर नैडेव कैंडर ने उन ब्रिटिश एथलीटों की तस्वीरें खींची हैं जोकि ओलिम्पिक प्रतियोगिताओं के दौरान अपने देश की ओर से भाग लेकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराना चाहेंगे।