पारिवारिक एकता उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- ऋषभ भार्गव व निहारिका भार्गव जैसे छात्रों ने सिद्ध कर दिया कि भारत माँ की संतान भी किसी से कम नहीं! जहाँ भी जायेगी खुद चमकेंगी और रिश्तों की मधुरता, पारिवारिक एकता व संस्कारों के उजास में अपने देश का नाम रोशन करेगी ।
- जब क्लाडियस (द्वितीय) को यह पता चला तो उन्होंने राजा के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप लगाकर संत वेलेन्टाइन को गिरफ़्तार करा लिया तथा उन पर राजद्रोह का मुकदमा चला कर संसार को परिवार बसाने एवं पारिवारिक एकता का संदेश देने वाले इस महान संत को उसके इस कार्य के लिए १४ फरवरी को फांसी की दे दी गई।
- प्रायः जब इस सरनेम बदलने की बहस छिड़ती है तो लोग कहते हैं कि पति पत्नी का अलग अलग सरनेम होगा तो बच्चों का क्या होगा? पारिवारिक एकता का क्या होगा? किन्तु क्यों हर ऐसे मुद्दे, जैसे विजातीय धर्म के विवाह आदि के मुद्दे को सुलझाने में स्त्री के सरनेम या धर्म की ही बलि माँगी जाती है?