बदला चुकाना उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- लेकिन कुंठित मानसिकता के धनी राय को सुनील से निजी बदला चुकाना था, सो उन्होंने ऐसा किया.
- आपको किसी कारण से या स्वाभाविक ही भूमिहार ब्राह्मणों से वैर था, इसलिए उसका बदला चुकाना चाहते थे।
- अगर किसी लड़की को उसके पुराने साथी से बदला चुकाना है तो वो इस कानून का दुरुपयोग कर सकती है।
- गत चुनावों में श्री सिनोदिया से मात खा चुके श्री चौधरी कडी चुनौती देकर हार का बदला चुकाना चाहते हैै।
- ऐसे में प्रदेश के मतदाता समाजवादी पार्टी को हमेशा याद रखेंगे और चुनाव में इसका बदला चुकाना भी नहीं भूलेंगे।
- ओह! उसे इसका बदला चुकाना ही होगा-डेविड बोला-यह कमीनी खासिंता थी, मुझे पक्का पता है.
- यदि म देवशरीर से अमर जीवन से अनत कालतक भी तुहारे ेम, याग आर सेवा का बदला चुकाना चाह तो नहीं चुका सकता।
- कारण दो ही थे-एक तो बदला चुकाना, दूसरा आर्थिक तरक्की की राह पर बढ़ते भारत को आंतरिक अशांती में उलझा पीछे धकेलना।
- दोनों ही टीमें ट्वेंटी-20 विश्वकप में भारत से मिली करारी हार का बदला चुकाना चाहेंगी, इसके लिए भारतीय टीम को कड़ी मेहनत करनी होगी।
- रात के तीन बज गये थे गाते-बजाते-बतियाते-गपियाते ।पर हमने सोचा कि जो सुरीले लरजते गाने हमें झेलाये गये उनका बदला चुकाना जरुरी है ।