×

बिजली फिटिंग उदाहरण वाक्य

बिजली फिटिंग अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. जबकि बिजली फिटिंग और ड्रेनेज लाइन फिटिंग का काम लंबित हैं, जो नगर निगम और मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल की अनुमति नहीं मिलने के कारण धीमी गति से चल रहा है।
  2. बीकानेर, अपनी स्थापत्य कला के साथ यहां रखे रिसायत काल के अभिलेख के कारण दूनियाभर मे विख्यात राजस्थान राज्य अभिलेखागार बीकानेर के अभिलेखा भवन कि बिजली फिटिंग 80 वर्ष बाद पुनः की जा रही है।
  3. इस शौचालय में पानी की मोटर, बिजली फिटिंग व पानी टैंकी की व्यवस्था है, लेकिन बिजली कुनैक्शन नहीं है, मगर डेढ वर्ष से कुंडी कुनैक्शन से सारा दिन बिजली का प्रयोग हो रहा है।
  4. प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कराई जाने वाली बिजली फिटिंग शासकीय मानक के अनुसार न कराए जाने की शिकायत करते हुए माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव ने उच्चाधिकारियों से जांच कराए जाने की मांग की है।
  5. शिक्षा विभाग कहता है कि विद्यालयों के लिए जो पुताई और लघु कार्यों के लिए 10 हजार रुपया प्रति वर्ष आता है, उसी में से बिजली फिटिंग करवाई जाय, जो कि विद्यालयों के लिए मुश्किल है।
  6. पेयजल निगम की कछुवा चाल के कारण भवन समय पर तैयार नहीं हो पाए बल्कि उसने जो निर्माण किया भी उसकी लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना हरकत के कारण भवन में फिछाई गई बिजली फिटिंग और टाइलेट की कई वस्तुएं चोरी हो गई।
  7. मौके पर जाकर समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्टल कॉम्प्लेक्स का काम लगभग पचहत्तर फीसदी, अस्पताल भवन का पचास फीसदी, आवासीय परिसर लगभग तैयार एवं बिजली फिटिंग का काम महज पांच फीसदी ही पूरा हुआ है।
  8. यह राशि स्कूल भवन की छतों, फर्शों, दीवारों, खिड़कियों, दरवाजों, ब्लैक बोर्डों, चार दिवारियों, मुख्य द्वारों, पीने के पानी की सुविधाओं, शौचालयों, जल निकासी व्यवस्था, भवनों की सफेदी, दरवाजों-खिड़कियों के रंग-रौगन, बिजली फिटिंग व बिजली उपकरणों पर खर्च की जानी है।
  9. याची का शपथपूर्वक यह भी कथन है कि वह पढ़ाई के साथ-साथ बिजली फिटिंग और फोटो फ्रेमिंग का भी कार्य करता था, जिससे उसकी करीब 6,000/-रूपये मासिक आमदनी हो जाती थी, परन्तु इस दुर्घटना में आयी गम्भीर चोट व विकलांगता की वजह से वह अपना काम नहीं कर पाता है तथा उसका भविष्य अंधकारमय हो गया है।
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.