×

सत्प्रयास उदाहरण वाक्य

सत्प्रयास अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. पाणिनीय व्याकरण को त्रिमुनि व्याकरण भी कहते हैं, क्योकि पाणिनि, कात्यायन और पतञ्जलि इन तीन मुनियों के सत्प्रयास से यह व्याकरण पूर्णता को प्राप्त किया।
  2. वही दिन सार्थक होगा जब कृष्ण का अनुभव हमारा अपना अनुभव होगा, लेकिन उस परम दिन के लिए सत्प्रयास करते हुए ये दिन भी क्या कम सार्थक हैं.
  3. विश्वास किया जाना चाहिए कि डॉ. एम. बी. वी. आई. आर. शर्मा जी के इस साहित्यिक सत्प्रयास का हिंदी जगत में हार्दिक स्वागत होगा।
  4. कहकर युग की मांग के अनुकू ल साम्प्रदायिक सद्भाव का अलख जगाने का सत्प्रयास कर रहे थे उस उदात्त भाव का निरूपण ' गीता ' में बहुत पहले हो चुका था।
  5. तुमने मुनेन्द्र सोनी भाई से तुम्हारे पाप उजागर करने की इच्छा व्यक्त करी है तो बंदा अपने इतने दिनों से सत्प्रयास से आपके पापों का भंडाफोड़ करने के लिये डंडा लेकर आ पाया है।
  6. किसी पति-पत्नि के पारस्परिक संबंधों में इतनी अधिक विपरीतता आ जाती है कि कितने ही सत्प्रयास करने पर भी उन में समझौता संभव नहीं रह जाता ; इसी कारण तलाक़ की व्यवस्था की गई है।
  7. आप सूक्ष्म रूप से आकर इनका मार्गदर्शन कीजिए, जिससे ये सही तरीके से ऑपरेशन कर सकें और इनके सत्प्रयास से मेरी जीवन-रक्षा हो सके फिर मैं जल्दी से स्वस्थ होकर वापस घर पहुँच सकूँ।
  8. ए. ज ी. इन्टरटेन्मेन्ट के बैनर तले बनी मोहम्मद अज़ीम द्वारा निर्मित यह पारिवारिक फिल्म एक प्रेम कहानी भर नहीं है, बल्कि सामाजिक रूढ़िवादिता दूर करने की दिशा में दिया गया एक सत्प्रयास भी है।
  9. मंजू जी का ये सत्प्रयास विल्कुल निःस्वार्थ है गोया इन साहित्यिक क्रियाकलापों के लिए संसाधन की आपुर्ती उन्हें अपनी गृहस्थी से बचे हुए कोष से ही करना पड़ रहा है........ तथापि वे 'चरै: वेति' के सिद्धांत पर अडिग हैं.
  10. यदि किसी के दुष्प्रयास से सट भी गया हो, तो भी उसे तत्काल ही अलग करके पढ़ने-जानने-समझने-ग्रहण करने का सत्प्रयास करना चाहिए क्योंकि देवद्रोहिता रूप असुरता ही त्याज्य और सत्यता और सर्वोच्चता-सर्वश्रेष्ठत्व सदा-सर्वदा ही ग्राह्य होना चाहिए ।
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.