×

अमानुषी उदाहरण वाक्य

अमानुषी अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. यूँ तो हम अपने कार्यों में काफी व्यस्त रहते हैं पर जब-जब समय आया हैं हमने कुरीतियों अनैतिकता और अमानुषी कृत के विरुद्ध एक होकर अपने बुद्धिमता सत् निष्ठा सच्चरित और एकता को बल दिया हैं ।
  2. पाखी एक विचित्र अंतर्द्वंद्व की स्थिति में स्वयं को नियंत्रित करती है, एक और वह अपने प्रेम की अंतर्वेदना से त्रस्त है तो दूसरी ओर उसे वरुण का छली हृदय और अमानुषी व्यवहार पीड़ित करता है ।
  3. ‘‘ बाद में पूछताछ करने पर मुझे पता लगा कि वह सन् सत्तावन का एक विद्रोही सिपाही था, जो पीछे जब अँग्रेजों ने अमानुषी ढंग से बदला लेना आरम्भ किया, तब भागकर वहाँ आ छिपा था।
  4. यदि मैं किसी एक का पक्षपाती होता तो जैसे आजकल के मतवादी अपने मत का मंडन और प्रचार करते है और दूसरे मतों की निंदा तथा हानि करते हैं, वैसा ही मैं भी करता, पर ऐसा करना अमानुषी कर्म है।
  5. जब तू घरेलू झगडे़ को बरदाश्त नहीं कर सकती, तब अन्यायियों का विरोध करते हुए जिस अपमान, यातना, अमानुषी यंत्रणा का सामना करना पडे़गा, उसे तू कैसे सहन करेगी? इसलिये हिम्मत रख और अपने कर्तव्य-मार्ग पर अग्रसर होती जा।
  6. फिर एकाएक वह ठोढ़ी उठाकर हँसा-सेल्मा हँसी सुन नहीं सकी, पर जो उन्मत्त अमानुषी भाव फोटोग्राफर के चेहरे पर झलक आया था और जिस ढंग से उसका जीर्ण देहपिंजर हिल उठा था, उससे यह अनुमान कठिन नहीं था कि वह हँस रहा है।
  7. इसी प्रकार एक ही ईसाई धर्म की दो शाकाएँ होते हुए भी रोमन कैथेलिक और प्रोटेस्टेंट के मध्य जो अमानुषी और रोमांचक हत्याकांड किए गए, मुसलमानों में सुन्नी और शिया अभी तक जिस प्रकार खून खराबा करते रहते हैं, स्वयं शियाओं में भी ईरान में बहाई-समाज वालों के साथ जैसा बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया है, उस सबको देखते हुए स्वामी जी के प्रचार और संगठन कार्य के संबंध में तो प्रशंसा के अतिरिक्त और कुछ कहा नहीं जा सकता।
  8. ' एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर हत्या कर देना महा पाप है ' पूरा ग्रह एक है फर्क सिर्फ इतना है कि लोग राज्यो में बटे हैं हमारे यहां एक देश से दूसरे देश जाने में कोई पाबंदी नही है लोग आजादी से पूरी दुनिया में कहीं भी आ जा सकते है केवल इसके लिए उन्हें अपने देश का पहचान पत्र पास पोर्ट और दूसरे देश के आने की स्वीकृती वीजा लेना पडता है आप लोग भी इस पध्दती का उपयोग कर के सदियों के अमानुषी कानून को खत्म कर सकते है ''
  9. --सांत्वना 2008-0 9-मामेकं शरणं व्रज:--तृतीय हमारे लिखे नाटकों की एक झलक इस प्रकार है-(अ) हिंदी नाटक (क) मंचीय नाटक:-(1) अमानुषी गंध (2) काश!!! (3) पिशाच-लीला (4) यह मौसम रीत चुका है (5) यह है हिन्दुस्तानी नारी (6) अमृतघट (7) माई री! मैं का से कहूँ उर्फ़ पीलू (8) उम्र नींद-सी क्यों नहीं होती (9) वाह रे देश के कर्णधार!
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.