×

कष्ट दायक उदाहरण वाक्य

कष्ट दायक अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. वह खड़ी होना चाहती थी लेकिन उस के मुहँ से बंधी रस्सी इस तरह उस के सींग में फँस गई थी कि वह खड़ी होती तो जरा भी इधर उधर न खिसक सकती थी, जो उस के लिए बहुत कष्ट दायक स्थिति होती।
  2. वह खड़ी होना चाहती थी लेकिन उस के मुहँ से बंधी रस्सी इस तरह उस के सींग में फँस गई थी कि वह खड़ी होती तो जरा भी इधर उधर न खिसक सकती थी, जो उस के लिए बहुत कष्ट दायक स्थिति होती।
  3. अब अगर कोई यह सोंचे की पच्चीस बरस बीतने के बाद जब व्यक्ति बाप से दादा भी बन जाय, तो क्या उसके बिताये गए कष्ट दायक क्षण उसे वापस मिल सकते है क्या? शायद नहीं आदरणीय अमिताभ जी का भी यही कहना है?
  4. यूँ तो हर एक बदलाव की शुरुआत खुद से करना बहुत कष्ट दायक होता है जब कि हम भी ढल चुके होते हैं उसी में, लेकिन उस साँचे को तोड़ कर एक लहर बनना ही वो है जो हम सब बनना चाहते हैं मगर हम बन नहीं पाते।
  5. तुला लग्न में गोचरीय शनि और विभिन्न भावों पर उसकी पूर्ण दृष्टियां: कर्क लग्न-स्वास्थ्य व आजीविका में बाधा: कर्क राशि वालों को तुला के शनि की चतुर्थ ढैया कष्ट दायक नहीं होगी, बल्कि मनोवांछित अभिलाषाओं की पूर्ति में सहायक होगी यह बात हमने पूर्व में कही थी।
  6. जहाँ तक मज़ी का प्रश्न है तो विद्वानों के दो कथनों में से सबसे शुद्ध कथन के अनुसार उसके द्वारा रोज़ा खराब नहीं होगा, क्योंकि असल (मूल बात) रोज़े का सुरक्षित रहना और उसका बातिल (अमान्य) न होना है, और इसलिए भी कि उस से बचना कष्ट दायक और कठिन है।
  7. अब मान लो कि अल्लाह, इश्वेर है और दोनों के मरने पे हिसाब किताब हुआ तो जिसने अल्लाह के होने से इनकार किया था उसका क्या होगा? नरक मिलेगा और वो भी ऐसी सजा कि जिस से बचना संभव ना होगा और यह सजा दुनिया मैं नमाज़, रोज़ा, और सत्य बोलने से अधिक कष्ट दायक होगी.
  8. तथा आप सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने ग्रहण की नमाज़ उस समय पढ़ी जब मदीना में सूर्य ग्रहण लगा और लोगों ने उसे देखा, और सर्वशक्तिमान अल्लाह का फरमान है: ” सुनो! जो लोग पैग़म्बर के आदेश का विरोध करते हैं उन्हें डरते रहना चाहिए कि उन पर कोई भयंकर आफत न आ पड़े या उन्हें कष्ट दायक प्रकोप न घेर ले।
  9. की इन्शान को कभी अपना अतीत (past) नहीं भुलाना चाहिए, जो इन्शान अपना अतीत भूल जाता है वो जीवन में हमेशा धोखा खता है, और जो सबसे कष्ट दायक बात होती है वो यही की, वो धोखा देने वाले, साथ छोड़ने वाले कोई और नहीं बल्कि अपने ही होते है, जिन पर हमे शायद कुछ ज्यादा ही भरोशा होता है.
  10. आपकी पोस्ट पड़ कर हमे भी अपने पिता की याद आ गई वेसे तो वो हर दम हमारे ख्यालों मै रहतें हैं पर आज और करीब आ गए पिता को खोने का दर्द सच मै बहुत कष्ट दायक होता है दोस्त, पर हमे उनके खोने के दर्द को अपनी कमजोरी नहीं बल्कि हिम्मत बनाना चाहिए क्युकी तभी तो उन्हें भी वहां सुकूं मिलेगा न! बहुत खुबसूरत एहसास! बधाई दोस्त!
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.