×

जीवनदायक उदाहरण वाक्य

जीवनदायक अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. पूरा मंदिर पूर्वाभिमुख होना चाहिए अर्थात मंदिर का मुंह पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए क्योंकि पूर्व दिशा से ही सूर्य निकलता है जो अंधकार व अज्ञानता का शत्रु है और जीवनदायक है।
  2. प्रदूषण फैलाने वाले जीवाणुओं व सड़ी-गली चीजों को खाकर ये जन्तु बदले में ऎसे कैमिकल छोड़ते हैं, जो जलीय वनस्पतियों के लिए जीवनदायक सिद्ध होते हैं और पानी को गंदला नहीं होने देते।
  3. और दूसरी ओर यूहन्ना 6: 63 में यीशु कहते हैं, “आत्मा तो जीवनदायक है।” और जब तक आप ‘आत्मा' से न जन्मॆं', आप परमेश्वर के राज्य में प्रवॆश नहीं कर सकते (यूहन्ना 3: 5)।
  4. अनुसंधानकर्ता मानते हैं कि चूहों पर किए प्रयोगों में मिली सफलता के बाद अगर इंसानों में भी यह प्रयोग सफल होते हैं तो ' ल्यूकेमिया ' यानी रक्त-कैंसर के मरीजों के लिए यह जीवनदायक साबित होगा।
  5. पौराणिक काल से ही भारत में नदियों को देवता और उनके जल को भी परम पवित्र तथा जीवनदायक माना जाता था लेकिन आज तो धर्म-कर्म की बात करने वाले को ही देशद्रोही घोषित किया जा सकता है।
  6. चपेक की रचनाओं के अनेक भाषाओं में अनुवाद इस बात के प्रमाण हैं कि लेखक का मानवता में विश्वास वास्तविक, गंभीर और प्रबल है तथा वह संसार के सभी राष्ट्रों एंव जातियों को अधिक वांछनीय तथा जीवनदायक मालूम हुआ है।
  7. चपेक की रचनाओं के अनेक भाषाओं में अनुवाद इस बात के प्रमाण हैं कि लेखक का मानवता में विश्वास वास्तविक, गंभीर और प्रबल है तथा वह संसार के सभी राष्ट्रों एंव जातियों को अधिक वांछनीय तथा जीवनदायक मालूम हुआ है।
  8. धरती के सीने पर कितने आघात होते हैं, इसे अपवित्र किया जाता है, लेकिन यह बड़े उदात्त भाव से हमें खाद्यान्न, फल प्रदान करती रहती है, जीवनदायक जल का उत्सर्जन करती है, आधार प्रदान करती है।
  9. आज हम अपने जीवन में ऐसी कल्पना भी नहीं कर सकते जिसमें हमारा कोई मित्र ना हो! जिस तरह शुद्ध वायु इन्सान के जीवन के लिए अमृत है ठीक उसी प्रकार एक सच्चा मित्र भी किसी जीवनदायक अमृत से कम नहीं है!
  10. जीवनदायक लेकिन् कभी-कभी जीवन हरक, इस पानी ने इस साल कितने रूप दिखाये, न जाने कितने लोगों को घर से बेघर कर दिया, नजाने कितनों को लील गया तो कहीं दूसरी ओर चंद पानी की बौछारें इस देश को शर्मसार करती रहीं जो पानी का ही एक रूप था.आइये नीचे देखते हैं
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.