तरक्की करना उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- कुछ गिने चुने लोग जो जमीन से मिले पैसे से तरक्की करना चाहते थे वे भी कुछ दिनों में नंगे हो गए थे।
- अगर हम तरक्की करना चाहते हैं तो ऐसा केवल इन लोगों को खेतों से निकालकर उत्पादन क्षेत्र में लगाने से ही हो सकेगा।
- अगर हमें व्यक्तिगत और कार्पोरेट जगत में तरक्की करना है तो सम्प्रेषण कौशल के महत्व को समझ कर इसे विकसित करना अति आवश्यक है।
- जनसांख्यकीय लाभांश ' का फायदा उठाते हुए तेजी से तरक्की करना चाहिए था, वह उच्च शिक्षा की मौजूदा दुर्गति के कारण देश के लिए ‘
- यदि आप में जूनून है आप समाज, ज्ञान और अपने पेशा / बिजनेस को जोड़कर आगे तरक्की करना चाहते हैं तो अपना वेबसाईट बनाकर करें...
- आने वाले वर्षो में कुछ और देशों में भी तेल की मांग बढ़ सकती है, क्योंकि अन्य अनेक राष्ट्र भारत और चीन की तरह तरक्की करना चाहते है।
- अब बात चीन की चीन की नीतिया हमेशा से ही विस्तार वादी रही है or चीन का व्यापारिक स्तर पर तरक्की करना अमेरिका को बहुत खलता है.
- इस सर्व-शक्ति-सम्पन्न जन-समूह या महकमे में भरती होना, और, होने के बाद धीरे धीरे अपनी तरक्की करना ही सब लोग की महत्वाकांक्षा की चरम सीमा हो जायगी।
- आजकल तो हर क्षेत्र में महिलायें अलग अलग हथकंडे अपना कर तरक्की करना चाहती है और तुम इतना सोच विचार कर ख्वाम-ख्वाह अपने को कसूर वार मान रही हो।
- इससे पहले प्रियंका ने जनता से कहा कि आप भी आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र की तरह तरक्की करना चाहते हैं तो राहुल जी पर भरोसा करते हुए कांग्रेस को वोट दीजिये।