पंजीयन अधिकारी उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- बाड़मेर के विदेशी पंजीयन अधिकारी (एफआरओ) कार्यालय में कार्यरत एक हेड कांस्टेबल ने वीजा अवधि बढ़ाने के नाम पर जाली रसीदों से जमकर अपनी जेब भरी और सरकारी राजस्व को भी जमकर चूना लगाया।
- बाड़मेर के विदेशी पंजीयन अधिकारी (एफआरओ) कार्यालय में कार्यरत एक हेड कांस्टेबल ने वीजा अवधि बढ़ाने के नाम पर जाली रसीदों से जमकर अपनी जेब भरी और सरकारी राजस्व को भी जमकर चूना लगाया।
- यदि किसी पात्र व्यक्ति का मतदाता सूची में दर्ज न हुआ हो तो वह अपना नाम दर्ज करवाने के लिए संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के पास किसी भी कार्य दिवस में फार्म नंबर-6 भरकर दर्ज करवा सकता है।
- रायसिंहनगर. विधानसभा चुनावों में मतदान शत प्रतिशत करने के लिए मतदाताओं में जागरूकता के लिए हलवाई, किरयाना व सैलून संचालकों की बैठक निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं एसडीएम भगवती प्रसाद प्रजापति की अध्यक्षता में बुधवार को सुबह ११ बजे होगी।
- यदि किसी पात्र व्यक्ति का मतदाता सूची में दर्ज न हुआ हो तो वह अपना नाम दर्ज करवाने के लिए संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के पास किसी भी कार्य दिवस में फार्म नंबर-6 भरकर दर्ज करवा सकता है।
- रायपुर मारवाड़त्न सोडपुरा ग्राम के एक व्यक्ति ने तत्कालीन उप पंजीयन अधिकारी रायपुर एवं एक दस्तावेज लेखक सहित पांच जनों के खिलाफ फर्जी कागजात तैयार कर उसकी जमीन अपने नाम करवा लेने के आरोप में मुकदमा पुलिस थाना रायपुर में दर्ज कराया।
- विपक्षीगण की ओर से ओ0पी0ड0-1 दीपक कुमार का शपथ पत्र दाखिल किया गया तथा शपथ पत्र के साथ वाहन की बीमा पालिसी 26ख, वाहन चालक का विवरण पत्र 26ख/2 व वाहन से संबंधित विवरण 26ख/3 कर पंजीयन अधिकारी से लाकर दाखिल किए गए हैं।
- इस पत्र में निर्वाचक पंजीयन अधिकारी हैंडबुक के पैरा नंबर 28 का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि इस पैरा में लिखा है कि अध्यापकों की मतदाता सूची पुर्नरीक्षण कार्य में स्कूल बन्द होने के बाद तथा अवकाश वाले दिन ड्यूटियां लगाई जा सकती हैं।
- जहाँ हमारे मकान के दलाल ने पहले से ही सब “सैटिंग” की हुई थी, हमारा १२ बजे का नंबर लिया हुआ था, हम पहुँचे १२.४५ बजे पर अगले ने फ़िर “सैटिंग” की फ़टाफ़ट और हमारी फ़ाईल नीचे से ऊपर करवाई और बस हम पंजीयन अधिकारी के कार्यालय में पहुँच गये।
- नए विवाह के पंजीयन के लिए राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों में वर-वधु के अलावा उनके संरक्षकों को भी आवेदन कर प्रमाण पत्र हासिल करने का अधिकार दे रखा है, लेकिन नगर निगम नव दपंती से ही आवदेन लेकर संबंधित क्षेत्र के पंजीयन अधिकारी के समक्ष पेश करने की अनिवार्यता है।