मतदान बूथ उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- पटना, 22 मईः बिहार राज्य में यदि किसी राजस्व ग्राम में तीन सौ से ज्यादा मतदाता होंगे तो वहां मतदान बूथ का गठन होगा।
- इसी तरह ककराना से मोटरबोट के माध्यम से दल मतदान बूथ क्रमांक 229 झंडाना एवं मतदान बूथ क्रमांक 195 भिताड़ा पहुंच कर मतदान करवाएंगे।
- इसी तरह ककराना से मोटरबोट के माध्यम से दल मतदान बूथ क्रमांक 229 झंडाना एवं मतदान बूथ क्रमांक 195 भिताड़ा पहुंच कर मतदान करवाएंगे।
- खैरागढ़ शहर के 14 बूथों में अधिकतम मतदान बूथ क्रमांक 212 में 78. 73 फीसदी और सबसे कम बूथ क्रमांक 211 मे 58.62 फीसदी रहा।
- मतदान बूथ में एक फॉर्म दिया जाता है जिसे भरकर आप यह कह सकते हैं कि इनमें से कोई उम्मीदवार उन्हें पसंद नहीं है।
- वोटरों को उनके घरों से निकाल कर मतदान बूथ तक लाने में कितनी मेहनत करनी पड़ती है, ये जरा उनसे पूछि ए... ।
- बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बूथ पर पानी, बिजली व अन्य आवश्यक सुविधाओं को लेकर ग्राम सेवकों व ग्राम पंचायत को जिम्मेदारी सौंपी।
- आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान गुजरात के गिर वन क्षेत्र में एक मतदान बूथ ऐसा होगा जहां सिर्फ एक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगा।
- साथ ही मतदान दिवस ((01 दिसम्बर 2013, रविवार, प्रात: 08.00 से सांय 05.00 बजे तक)) को मतदान बूथ पर जाकर वोट देने की अपील करेंगे।
- शिविर में एनएसएस प्रभारी ' योति भाटिया व गुलजारी लाल ने विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान बूथ पर ले जाने का संकल्प दिलाया गया।