×

महाविपत्ति उदाहरण वाक्य

महाविपत्ति अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. शाह अब्दुल्ला ने अल क़ायदा को “पागल और दुष्ट” और “शैतान का काम” क़रार दिया और कहा कि “इस महाविपत्ति को समाप्त करने के लिए अगर ज़रूरत पड़ी तो 30 साल तक भी लड़ाई की जाएगी. ”
  2. इन लाचारियों में भी सबसे बड़ी लाचारी तब होती है, जब बंदी अपने सगे-सम्बन्धियों, स्नेहियों, मित्रों को महाविपत्ति में पडा सुनता है और उनके साथ दुःख बांटना तो दूर, दिलासा के दो शब्द भी नहीं कह सकता।
  3. इस प्रेमचंद कालीन पुस्तक में लिखा गया है कि अबलाएं अपने खोटे नसीबों पर रोती हुर्इं चोरीछिपे गर्भपात के प्रयत्न कर महाविपत्ति उठाती हैं, कभी-कभी उसमें प्राण भी दे बैठती हैं, आत्महत्या भी कर लेती हैं।
  4. यह संभ्रांत वर्ग की पहचान करता है, उन्हें आर्थिक और सामाजिक महाविपत्ति के लिए दोषी ठहराता है और मानता है कि एक बार लोकप्रिय कार्रवाई के जरिये उन्हें सत्ता के पदों से हटाया जाता तो हालात कुछ अच्छे हो सकते थे.
  5. कोलंबस के पूर्व के अमेरिकी लोगों ने अक्सर गंभीर खाद्य अल्पता एवं अकालों को झेला है. [109] 850 ई. के आसपास निरंतर सूखा एवं माया सभ्यता का पतन एक साथ घटित हुये एवं वन रैबिट का अकाल मैक्सिको की एक बड़ी महाविपत्ति थी.[110]
  6. उत्तराखण्ड में आई प्राकृतिक महाविपत्ति एक ऐसी राष्ट्रीय आपदा है जिसकी चोट से उबरने में व्यवस्थाओं एवं नागरिकों दोनों को लंबा समय लगेगा, यह बात और है कि राष्ट्र की लोकतान्त्रिक सरकार इसके बाद भी वैधानिक रूप इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने को तैयार नहीं हु ई.
  7. नेह जी ने नई भाव-भूमि और जनवादी पृष्ठभूमि पर रचे गए अपने गीतों ‘ हम सर्जक हैं समय सत्य के ', ‘ सड़क हुई चौड़ी मारे गए बबुआ ', ‘ थाम लो साथी मशालें ', ‘ महाविपत्ति के रंगमंच में ' से वर्तमान समाज और राजनीति की विसंगतियों पर चोट करते हुए ‘
  8. “ तुम्हारा कथन किसी हद तक बिल्कुल ठीक है भाई! ” राहगीर बोला-“ इसे विपत्ति नहीं, महाविपत्ति ही समझो | जब से हमारे पूर्ववर्ती महाराज महेन्द्रादित्य ने अपने छोटे बेटे को मरवा डालने का आदेश दिया था, तभी से इस राज्य पर विपत्ति के बादल मंडराने आरंभ हो गए थे | ”
  9. सुब्रमणियमस्वामी जैसे लोग हमें प्रेरित करते हैं कि हम आतंक की महाविपत्ति का जवाब हिन्दुओंकी तरह दें न कि भारतीयों की तरह, वो हमें आगाह करते हैं कि तालिबान हमारी चौखट तकआ गया है, वो अपने पुराने सिद्धांतों पर जमी धूल को साफ़ करके और पुन: चक्रित करकेहमें पेश करते हैं तथा हमें वस्तुत: हिन्दू तालिबान में रूपान्तरित होने की सलाहदेते हैं।
  10. सुब्रमणियमस् वामी जैसे लोग हमें प्रेरित करते हैं कि हम आतंक की महाविपत्ति का जवाब हिन् दुओंकी तरह दें न कि भारतीयों की तरह, वो हमें आगाह करते हैं कि तालिबान हमारी चौखट तकआ गया है, वो अपने पुराने सिद्धांतों पर जमी धूल को साफ़ करके और पुन: चक्रित करकेहमें पेश करते हैं तथा हमें वस् तुत: हिन् दू तालिबान में रूपान् तरित होने की सलाहदेते हैं।
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.