×

लिखकर देना उदाहरण वाक्य

लिखकर देना अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. बाजार में एक व दो रुपए के सिक्कों की कम सप्लाई के कारण दुकानदारों ने खुल्ले पैसे बाद में लेने के लिए नियमित ग्राहकों को बिल या कागज पर लिखकर देना शुरू कर दिया है।
  2. उनका पेरोल भी मंजूर हो गया परंतु उन्होंने उस पेरोल पर छूटने से मना कर दिया क्योंकि उसके अनुसार उन्हें यह लिखकर देना था कि वे जेल के बाहर आन्दोलन के समर्थन में कुछ न करेंगे।
  3. तथापि वैधता अवधि समाप्त होने के बाद इस बात का समाधान होता है कि हमारे रिकार्ड के अनुसार वॉरंट का नकदीकरण नहीं हुआ है, तो आपको इसके लिए कोरे कागज पर एक वचनपत्र लिखकर देना होगा ।
  4. इस तरीके से गवाह पी0डब्ल्यू0-1 सुरेन्द्र पाल ने थाने में घटना की तहरीर लिखकर देना सिद्ध किया है और साथ ही साथ इस तथ्य को भी सिद्ध किया है कि वह रिक्शा यूनियन बनबसा में संचालक है।
  5. चयन समिति के सदस्य हिंदी के वरिष्ठ आलोचक ने अपने कहानीकार अनुज का नाम प्रस्तावित कर दिया लेकिन वहां नियम है कि चयनकर्ता को यह लिखकर देना होता है कि पुरस्कृत लेखकों में कोई उनका संबंधी नहीं है ।
  6. सभी चैनलों के द्वारा बिना किसी समझौते के साप्ताहिक आंकड़ों को बंद नहीं किया जा सकता है और इसे आईबीएफ को लिखकर देना होगा और कोई भी चैनल इस संबंध में टैम पर कानूनी मुकदमा दायर नहीं कर सकता।
  7. रिजर्व बैंक ने कहा है कि सोने को गिरवी के रूप में स्वीकार करते समय नॉन बैंकिंग फाइनैंस कंपनियों (एनबीएफसी) को बॉरोअर्स को लेटर हेड पर सोने की प्योरिटी (कैरेट में) और उसके वजन के बारे में लिखकर देना होगा।
  8. और इस सर्वाधिकार विसर्जन के बदले शेखर पाएगा पुस्तक प्रकाशन के दो मास बाद सौ रुपये ; या तुरन्त साठ रुपये ; किन्तु तुरन्त की कार्रवाई के लिए उसे एक शर्तनामा लिखकर देना होगा जिसमें ये सब बातें लिखी जाएँगी।
  9. इस परमाणु समझौते के अनुसार भारत को एक सूची अमरीका को देनी है जिसमें यह लिखकर देना है कि कौन-कौन से परमाणु ठिकाने शांतिपूर्ण कामों के लिए ऊर्जा बनाएँगे और कौन-कौन से ठिकाने सेना के इस्तेमाल के लिए परमाणु हथियार बनाएँगे.
  10. अभी वहां के आदिवासी विकास मंत्री विजय शाह ने कहा है कि कन्या छात्रावास में रहने वाली लड़कियों के माता-पिता को यह लिखकर देना होगा कि उन लड़कियों की सुरक्षा पालकों की ही होगी और सरकार इसके लिए जिम्मेदार नहीं रहेगी।
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.