×

संचालित होना उदाहरण वाक्य

संचालित होना अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. सामंती समाज के भीतर उपन्यास को पूँजीवाद की शुरुआती क्रांतिकारिता का वाहक होने के नाते आलोचना के धर्म और परिवर्तनकामी उद्देश्य से संचालित होना ही था ।
  2. अब वैज्ञानिक यह जानने के उत्सुक हैं कि कैसे पृथ्वी के ऊपरी सतह और अंदरूनी कोर ने आकार लिया और उसके अंदर ज्वालामुखीय गतिविधिया कैसे संचालित होना शुरू हुईं।
  3. अब वैज्ञानिक यह जानने के उत्सुक हैं कि कैसे पृथ्वी के ऊपरी सतह और अंदरुनी कोर ने आकार लिया और उसके अंदर ज्वालामुखीय गतिविधियां कैसे संचालित होना शुरू हुई।
  4. या दूसरे शब्दों में सामने वाले के केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Nerves System) को दूरस्थ किरण चुम्बकत्व (Remote Radial Magnetism) से संचालित होना पड़ता है.
  5. मोहल्ले के निवासी तथा भाजपा नेता शशि शर्मा ने बताया कि आवासीय कॉलोनी में फैक्ट्री संचालित होना नियमा विरुद्ध होने के बावजूद भी इस कॉलोनी में यह फैक्ट्री चल रही है।
  6. उनका मानना था कि साहित्य का उद्देश्य मानवीय भावनाओं के परिष्कार, जन को जन-जन करना, शोषण और सत्ता के घमण्ड को चूर करने वाला तथा ‘मानव-मुक्ति' के लक्ष्यों से संचालित होना चाहिए।
  7. फोकनिया परीक्षा को लेकर परिषद मिला डीएम से-फोकनिया एवं मौलवी परीक्षा 09 दिनांक 04।04. 09 से 11.04.09 तक संचालित होना है लेकिन अभी तक परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण नहीं हो पाया है।
  8. तथा इस छोटे से कोयलाचंल में सिमी जैसे संगठन की गतिविधयाँ का संचालित होना तथा वहीं दुसरी ओर बंग्लादेशियों की घुसपैठ आज नहीं कल किसी बड़ी समस्या को जन्म दे सकती है.
  9. कुछ लोग इस आंदोलन को धंधेबाज पत्रकारों व्दारा संचालित होना बता रहे हैं ऐसा हो भी सकता है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि जनसम्पर्क विभाग कौनसा दूध का धुला है?
  10. राम के वनवास से पहले तक अगस्त्य मुनि का आश्रम ही दो संस्कृतियों का समंवय स्थल बन गया था जिसका स्थानीय जनजातियों के सहयोग और योगदान के बिना संचालित होना संभव प्रतीत नहीं होता।
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.