समनुदेशन उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- अर्थात् पालिसी से मिलने वाले समस्त लाभ और समस्त प्रतिफल उस वित्तीय संस्था को मिलेंगे जिसके पक्ष में समनुदेशन किया गया है।
- तथापि, किसी भावी रचना के कॉपीराइट के समनुदेशन में, यह समनुदेशन तभी प्रभावी होगा जब रचना अस्तित् व में आ जाएगी।
- तथापि, किसी भावी रचना के कॉपीराइट के समनुदेशन में, यह समनुदेशन तभी प्रभावी होगा जब रचना अस्तित् व में आ जाएगी।
- समनुदेशित को भुगतान की जिम्मेदारी बीमा कम्पनी पर तब ही आती है जब समनुदेशन बीमा कम्पनी के अभिलेखों में पंजीकृत किया गया हो।
- दूसरा-समनुदेशन के प्रभाव में आते ही, पालिसीधारक द्वारा पालिसी पर कराया गया नामन (नामीनेशन) स्वतः निरस्त हो जामा है।
- वे सब, पिताजी के पक्ष में ‘ सम्पूर्ण समनुदेशन ' (टोटल असाइनमेण्ट) कराने के कागज तैयार करवा कर लड़की के पास गया।
- वह संस्था चाहे तो ऐसी पालिसी को अभ्यर्पित (सरेण्डर) कर सकती है अथवा किसी अन्य संस्था के पक्ष मे समनुदेशन कर सकती है।
- इस सूचना के साथ ही, समनुदेशन की इबारत मूल पालिसी पर लिख / टाइप कर, मूल पालिसी अभिलेख, बीमा कम्पनी को प्रस्तुत करनी पड़ेगी।
- जोखिम उन्मुख-प्राथमिकताओं और संसाधनों के समनुदेशन में आपातकालीन प्रबंधक उपयुक्त जोखिम प्रबंधन के सिद्धांतों (खतरे की पहचान, जोखिम विश्लेषण और प्रभाव विश्लेषण) का उपयोग करते हैं.
- आपने ऋण नहीं लिया लेकिन विशेष उद्देश्य से फिर भी पॉलिसियों का समनुदेशन किया जा सकता है (समनुदेशन के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें)