सम्बन्ध रखना उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- दाखिला लेने के बाद छः सप्ताह तक स्कूल व हॉस्टेल के बाहर के संसार, परिवार से भी सम्बन्ध रखना, पत्र लिखना, मिलना मना था।
- फिर समाज की बनाई इस मानसिकता से वह स्वयं क्यों नहीं निकल पा रही थी कि एक समय में दो लोगों से प्यार का सम्बन्ध रखना अनुचित है।
- बहुदा मैंने बहुत लोगों के मुंह से ये कहते सुना है कि अमुक भाषा से तो मुझे सम्बन्ध रखना ही है, आख़िर हम सोचते तो अमुक भाषा में ही हैं।
- हमें पाकिस्तान से अच्छे सम्बन्ध रखना चाहिए पर अगर वो अपनी हद पार करे तो उसका मुंह तोड़ जवाब भी देना चाहिए, जिसका प्रदर्शन हमने उचित मौकों पर हमेशा चूका।
- हमें पाकिस्तान से अच्छे सम्बन्ध रखना चाहिए पर अगर वो अपनी हद पार करे तो उसका मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए जैसे अमेरिका ने अफगानिस्तान और इराक के साथ किया.
- आप जिस कानून की बात कर रहे हैं उसके बनते समय स्त्री किसी ना किसी की पत्नी ही होती थी और किसी की पत्नी के साथ सम्बन्ध रखना क़ानूनी अपराध था ।
- कुछ परिचालकों की दृष्टि में एक नाटककार को अपने नाटक के साथ इतना ही सम्बन्ध रखना चाहिए कि वह अभिनय की जो थोड़ी-बहुत रायल्टी दी जाए, उसे लेकर सन्तुष्ट हो रहे।
- क्योकि पापा ही तो सबसे अच्छी पोस्ट पर थे जिससे उनको लगता था कि सब उनके ओहदे के कारण सम्बन्ध रखना चाहते हैं सो उन्होंने सबको अपने से दूर ही रखा.
- आखिर क्रिकेट से ऊँचा देश है जब हम किसी से बार बार धोखा खा चुके है तो ऐसे में कोई भी सम्बन्ध रखना जरूरी नहीं है चाहे वो कोई खेल हो या राजनीतिक।
- हमारे मित्र, प्रमोद वर्मा जब तबादले पर जबलपुर आए, तब उन्हें हेड आफिस से चिट्ठी मिली थी कि यहाँ किससे सम्बन्ध रखना और किससे नहीं, इस बारे में अमुक से हिदायत ले लो।