साँभर उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- पहले साँभर, चीतल और हिरणों के लिए नमक की जरूरत पर आवश्यक विचार कर लिया जाय।
- डोसा बेहद ही स्वादिष्ट बना था, लेकिन साँभर की कमी डोसा समाप्त होने तक खलती रही।
- अब जब डोसे बनाने में आपको देश दिखने लगने लगा, देश देख लीजिये, हालात साँभर जैसी है।
- चलो एक अखिरी उत्तर देता हूँ-ये साँभर हिरण है जो निम्न स्थानों पर पाये जाते है-”
- साँभर (अजमेर) का चौहान राजा दुर्लभराज द्वितीय मुसलमानों के साथ युद्ध करने में मारा गया था।
- तब तक उसके हाथ से साँभर वाली कटोरी गिर चुकी थी और बस इडली-वडा वाला पत्तल बचा था.
- जानवर विभाग के सरकारी मुलाजिम चीतल, साँभर और हिरणों के लिए जंगल में नमक के ढेले डाल आते।
- अब जब डोसे बनाने में आपको देश दिखने लगने लगा, देश देख लीजिये, हालात साँभर जैसी है।
- इसके आसपास साँभर, बाकिंग डिअर, गौर और चौसिंघा हिरण आदि वन्य जीव विचरते हुए दिखाई देते हैं ।
- चलते-चलते मन में विचार आया कि इससे पहले हरिण, साँभर, वन्य शूकर आदि प्राणी मैं अर्पण कर चुका हूँ।