अकुण्ठित का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- अपने संकल्प शक्ति के द्वार अपने ही स्वरूप में रचे हुए और इसीलिये सृष्टिकाल में प्रकट और प्रलयकाल में उसी प्रकार अप्रकट रहने वाले इस शास्त्र प्रसिद्ध कार्य कारण रूप जगत को जो अकुण्ठित दृष्टि होने के कारण साक्षी रूप से देखते रहते हैं उनसे लिप्त नही होते , वे चक्षु आदि प्रकाशकों के भी परम प्रकाशक प्रभु मेरी रक्षा करें ॥४॥
- अपने संकल्प शक्ति के द्वार अपने ही स्वरूप में रचे हुए और इसीलिये सृष्टिकाल में प्रकट और प्रलयकाल में उसी प्रकार अप्रकट रहने वाले इस शास्त्र प्रसिद्ध कार्य कारण रूप जगत को जो अकुण्ठित दृष्टि होने के कारण साक्षी रूप से देखते रहते हैं उनसे लिप्त नही होते , वे चक्षु आदि प्रकाशकों के भी परम प्रकाशक प्रभु मेरी रक्षा करें ॥ 4 ॥
- याद पड़ा तुमनें ही दिया थावह बोध , जो प्यार के उलझे हुए धागों कोधीरज और ममता से सँवारता है,दी थी वह करुणाजिसके सहारेआत्मीयों के असह्य आघात सहे जाते हैं,सह्य हो जाते हैं-और वह अकुण्ठित विश्वासकि जीवन में केवल प्रवंचना ही नहीं हैअन्तर की अकिंचनताएँ प्रतिष्ठितसहयोगियों की कुटिलता ही नही है,किसी क्षणिक सिद्धि के दम्भ मेंशिखर की छाती कुचलने को उद्यतबैनों का अहंकार ही नहीं है-जीवन में और भी कुछ है।
- याद पड़ा तुमनें ही दिया था वह बोध , जो प्यार के उलझे हुए धागों को धीरज और ममता से सँवारता है, दी थी वह करुणा जिसके सहारे आत्मीयों के असह्य आघात सहे जाते हैं, सह्य हो जाते हैं- और वह अकुण्ठित विश्वास कि जीवन में केवल प्रवंचना ही नहीं है अन्तर की अकिंचनताएँ प्रतिष्ठित सहयोगियों की कुटिलता ही नही है, किसी क्षणिक सिद्धि के दम्भ में शिखर की छाती कुचलने को उद्यत बैनों का अहंकार ही नहीं है- जीवन में और भी कुछ है।