अटकलपच्चू का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- यह अर्थ भी अटकलपच्चू है किसी मुंशी या मौलवी साहब ने प्रसंग के अनुसार अंदाज से ही लगाया है , शब्दार्थ की ओर ध्यान दे कर नहीं।
- ' तुम कहाँ के मैं कहाँ की ' इस तरह की बातों में हम यह मान कर चल सकते हें कि जो हुआ रेन्डम ( अटकलपच्चू ) हुआ ।
- हम तो बस यही कह सकते हैं कि ' भाग्य सदा हमारे बनाए नहीं बनता ' कभी कभी बड़े ही अटकलपच्चू यानि रैन्डम तरीके से आकर हमारे या किसी के जीवन को बिन बात उथल पुथल कर जाता है।
- बड़े-बड़े विशेषज्ञ सिर्फ अटकलपच्चू सिद्घ हुए | इस अवसर पर यह विचार करना भी जरूरी है कि चुनाव-पूर्व सर्वेक्षण आदि की परंपरा को बंद किया जाए या चालू रखा जाए ? चुनाव आयोग को प्रचार-तंत्र के लिए किसी आचार-संहिता के निर्माण पर विचार करना होगा |
- ' तुम मीडिया वाले भी पता नही कहां-कहां से अटकलपच्चू ख़बरें ले-लेकर आ जाते हो . ' उसने मुझे लताड़ लगाई , ' ऐसे समय में जबकि ज़ोरों की बारिश होनी चाहिए कम-से-कम तीन-चार दिन तक तो एकदम लगातार , तब डेढ़ घंटे अगर बारिश हो गई तो उसे कोई बारिश माना जाना चाहिए ? '
- हालाँकि अंग्रेजी में हाथ मेरा भी तंग है लेकिन स्वप्न मञ्जूषा जी के द्वारा दिये उद्धरण से मैं यह मानकर चल रहा हूँ कि वो भी यही बताना चाह रही हैं कि वैज्ञानिक-गणितीय शोध हमारे यहाँ होती रही हैं और निष्कर्ष तक पहुँचने के लिये अटकलपच्चू तरीकों का आधार नहीं था , गहन शोध और विमर्श किये जाते थे।