अढ़ाई सौ का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत अढ़ाई सौ नलकूप व ढानियां आती हैं और तारें बदलने के बाद किसानों को काफी राहत मिलेगी।
- ग्राहक दूसरी बहुत दुकानों से माल देख मूल्य करके , फिर वहीं आ के अढ़ाई सौ रुपये देकर दुशाला ले गया ।
- मूढ़ गर्भ में इसके फलों का गूदा एक सौ से अढ़ाई सौ मिलीग्राम की मात्रा में सैंधा नमक शहद के साथ दिया जाता है।
- जब मैंने उक्त चपरासी को सारा विवरण बताया , तो वह बोला- आपका काम हो जाएगा , किंतु अढ़ाई सौ रुपये का खर्चा आएगा।
- चूंकि उस ने वे बोतलें काउंटर पर ही रखी थीं तो उत्सुकतावश मैंने भी उन्हें देखा - मैंने देखा कि अढ़ाई सौ रूपये के करीब एक बोतल का दाम था।
- अढ़ाई सौ साल के उपनिवेशवाद विरोध्ी संघर्ष से गुजरने के बाद भारत का जो भला-बुरा विचार अस्तित्व में आया , वह समस्त प्रेरणाओं की सामर्थ्य और संभावनाओं का समुच्चय था।
- एचपी 35 - 2515 ) बड़ागांव से किंगल की ओर जा रही थी जोकि बड़ागांव के निकट चप्पा में सड़क से बाहर अढ़ाई सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी।
- एशियन कम्यूनिटी आर्ट्स ने पिछले वर्ष तेजेन्द्र शर्मा की कहानियों का उर्दू में अनुवाद करवा कर पुस्तक का बड़े स्तर पर विमोचन किया जिसमें हिन्दी और उर्दू के करीब अढ़ाई सौ पाठकों एवं लेखकों ने शिरकत की।
- पीछे से उसके सूने पड़े मकान में घुसकर गांव के ही रघुवीर पुत्र साहबराम जाट ने घर में पड़ी साढ़े तीन सौ क्विंटल सरसों , तीन सौ क्विंटल नरमे व अढ़ाई सौ क्विंटल ग्वार की जिंस चोरी कर ले गया।
- अभी-अभी कहीं पढ़ा कि बिशन सिंह बेदी को अपनी पहली टैस्ट श्रृंखला में अढ़ाई सौ रुपये फी टैस्ट के हिसाब से मिलते थे और एक बार एक टैस्ट मैच चार ही दिन में खत्म हो गया तो उनके मेहनताने में से पचास रुपये काट लिये गये।