अनुभूति होना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इसलिये आत्मा की सुखादि अनुभूति होना [ तत्कार्यत्वं- तयोः सूक्ष्म-स्थूलशरीरयोर्द्वयोरपि कार्यत्वं ] उन दोंनों शरीरों का कार्य माना जाना चाहिये।
- दुसरे का दर्द समझने के लिए और दूर करने के लिए अपने हृदय में भी दर्द की अनुभूति होना जरुरी है .
- -अत : जिसे आप निरन्तर ईश्वर के सुख की अनुभूति होना कहते हो मेरे विचार में वह सुखानुभूति प्रकृति के सत्व गुण के कारण होती है |-
- अहमदनगर के पास जब आंख खुली तो इस बात की अनुभूति होना स्वाभाविक ही था क्योंकि इस बात की जानकारी मुझे थी जब रात सोया था।
- बड़ौत , उपाध्याय आत्मा सागर महाराज ने कहा कि जीवन में जिन्हे देखने की कला आ गई तो जीवन के सौंदर्य की अनुभूति होना शुरू हो जाती है।
- रोगी को अल्प समय उपचार के बाद ही बीमारी से राहत की अनुभूति होना प्रारंभ हो जाता है और एक माह में ही आश्चर्यजनक लाभ प्राप्त होता है।
- गले से सम्बन्धित लक्षण : - गर्भाशय से लेकर गले तक गर्म गेंद अड़ी होने जैसी अनुभूति होना तथा गले में गर्मी महसूस होने के साथ ही जलन होना।
- सम्बन्ध का प्रयोजन के आधार पर पहचान हो जाना , उसकी ईमानदारी के साथ निर्वाह होना, मूल्यों की परस्पर अनुभूति होना, परस्परता में उनका मूल्यांकन होना - फलन में उभय-तृप्ति होना।
- मांसपेशियों में एक प्रकार काभारीपन लिए हुए दर्द की अनुभूति होना , ठण्डक एवं गर्मी की सहज अनुभूति होतीरोगी न तो आग की गर्मी और न ठण्ड ही सहन कर सकता है.
- चरित्र के उत्तरकालीन लक्षण- मानवीय मूल्यों की अनुभूति होना , शारीरिक जीवन तथा आत्मिक जीवन के मध्य संतुलन के लिए प्रयास करना, जीवन के सभी क्षेत्रों में संयम की इच्छा करना, अपनी ऐच्छिक जिम्मेदारी से भिज्ञ होना, स्वयं की अच्छाइयों के अस्तित्व से भिज्ञ होना।